Move to Jagran APP

प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया कौशल

संसू, प्रतापगढ़/परियावा : जिले के विकास खंडों में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की ग

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Oct 2018 12:22 AM (IST)Updated: Sat, 13 Oct 2018 12:22 AM (IST)
प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया कौशल
प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया कौशल

संसू, प्रतापगढ़/परियावा : जिले के विकास खंडों में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने अपना कौशल दिखाया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कालाकाकर की खेलकूद प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहमदगंज में शुक्रवार को हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बीएन सिंह, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सिंह, प्रधान रियाज अहमद व बीईओ रतन लाल ने किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय परियावा, रामपुर गड़ौली, जनवामऊ एवं माडल प्राथमिक विद्यालय मुरस्सापुर के बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में अनूप कुमार, अखिलेश्‌र्र्वर, अमरनाथ, अनंतराम, अर्चना, अबरार, अजय, राधे श्याम, दीपिका, रेखा वर्मा, विमला, शाहीन सुल्ताना रहीं। विजेताओं को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ कुंडा अध्यक्ष अनिल पाडेय, अकबरी बानो, वकील अहमद, अजय शर्मा, सुशील त्रिपाठी, मनोज मिश्र, सुभाष सोनकर, शबाना रहीं। संचालन जय प्रकाश मौर्य एवं रोहित शुक्ल ने किया। संड़वाचंद्रिका संवादसूत्र के अनुसार अंतू के प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता में जलालपुर के छात्रों का जलवा रहा। 50 मीटर व 100 मीटर की दौड़ में जलालपुर के छात्र अव्वल रहे। बीआरसी केंद्र पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को बीईओ मोहम्मद रिजवान ने पुरस्कृत किया। कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में जलालपुर प्रथम, उमरी मिश्रान द्वितीय रहा। बालिका वर्ग में भी जलालपुर प्रथम व दादूपुर दौलत द्वितीय रहा। पूर्व माध्यमिक स्तर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दादूपुर दौलत प्रथम व अंतू द्वितीय स्थान पर रहा। पूर्व माध्यमिक बालिका स्तर पर दादूपुर दौलत प्रथम व अंतू द्वितीय रहा। 50 व 100 मीटर दौड़ में जलालपुर के निखिल सरोज प्रथम, दादूपुर दौलत के शिवाकात द्वितीय रहे। इसमें बालिका वर्ग में जलालपुर की छात्रा खुशी पाडे प्रथम, सरैया की मोनी गुप्ता द्वितीय रही। बालक वर्ग में लंबी कूद जलालपुर का धीरज प्रथम, उमरी मिश्रान का चंदन द्वितीय रहा। लंबी कूद में जलालपुर की शिवानी पाल प्रथम व दूसरे स्थान पर दादूपुर दौलत की अनुष्का वर्मा रही। विजयी छात्र व छात्राओं को बीईओ मोहम्मद रिजवान खान एवं शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राकेश सिंह ने पुरस्कार दिया। इस मौके पर सुदीप पाडेय, विनोद तिवारी, वशिष्ठ नारायण उपाध्याय, सजन लाल, केदारनाथ प्रजापति, सुरेंद्र सिंह, पवन सिंह, सुधीर कुमार मिश्र, श्याम लाल वर्मा आदि रहे।

loksabha election banner

----

खो-खो में गौरामाफी ने मारी बाजी

संसू, सदहा : आसपुर देवसरा के महादेव प्रसाद इंटर कालेज भनईपुर में आयोजित ब्लाक स्तरीय बाल क्त्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में खो-खो में गौरामाफी की टीम ने बाजी मारी। यहा दफरा, धौरहरा, सदहा, सेतापुर, हैदरपुर, मोलनापुर, रामगंज, रमगढ़ा, सोनपुरा, काशीपुर, करौदहा, उमापुर विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तिवारी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कबड्डी में बालक वर्ग में उपाध्यायपुर विजेता, उदईशाहपुर उपविजेता , बालिका वर्ग में हैदरपुर विजेता व गौरामाफी उपविजेता रहा। बालीबाल बालक वर्ग में विजेता गौरामाफी, उपविजेता सोनपुरा, 400 मीटर दौड़ में प्रथम सदहा के आजाद अली, द्वितीय रूर के मोहित यादव, तृतीय चिलावा के सचिन यादव रहे। लंबी कूद में प्रथम आरिफ नचरौला, द्वितीय अवनीश रामगंज, गोलाफेंक में प्रथम रिया रसूलपुर, द्वितीय सुमन रसूलपुर, 200 मीटर दौड़ में प्रथम राम कृष्ण धुरिया पूरेवंशीधर, द्वितीय आजाद अली सदहा, दौड़ 100 मीटर में प्रथम विकास उदईशाहपुर, द्वितीय अजय वर्मा रूर, तृतीय आशीष सरोज चिलावा रहे। संचालन राकेश पाडेय ने किया। इस दौरान महादेव प्रसाद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. लाल बिहारी तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक सुशील सिंह, कौशलेंद्र सिंह, मंजू सिंह, योगेश प्रताप सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, रफीक खान, नसरुद्दीन आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.