Indian Railway: प्रतापगढ़ से राजधानी की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! पद्मावत एक्सप्रेस में बढ़ाए जाएंगे कोच
Padmavat Express Train पद्मावत एक्सप्रेस में कोच बढ़ने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। राजधानी दिल्ली की यात्रा सुगम होगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। Padmavat Express Train: पद्मावत एक्सप्रेस में कोच बढ़ने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। राजधानी दिल्ली की यात्रा सुगम होगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में कोच बढ़ाए जाएंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कोच बढ़ाए जाने का निर्देश जारी किया है।
मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से दो दर्जन ट्रेनों का संचालन होता है। इसमें दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, पंजाब सहित लंबी रूट की भी ट्रेनें हैं। दिल्ली को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में भीड़ अधिक होने से धक्का-मुक्की की स्थिति बनी रहती है। यह ट्रेन जंक्शन से बनती है इसलिए इस पर भीड़ अधिक रहती है। लोगों को यात्रा के दौरान काफी दिक्कत होती है।
वेटिंग चार्ट को देखते हुए बढ़ाई जाएगी बोगी
यात्रियों की समस्या को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने इसे संज्ञान में लिया है। उन्होंने पद्मावत एक्सप्रेस में कोच बढ़ाए जाने का निर्देश दिया है। वेटिंग चार्ट व भीड़ का आकलन करके स्लीपर, जनरल व एसी बोगी बढ़ाई जाएगी। विभाग की इस पहल से काफी सहूलियत मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।