Move to Jagran APP

राम मंदिर की आधार शिला रखने पर घर-घर मनाया गया उत्सव

अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरएसएस के सरसंघचालक मोहन राव भागवत की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखे जाने पर उत्सव मनाया। घर-घर में भगवत भजन सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ और अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ। लोगों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को घरों में बैठक कर देखा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Aug 2020 11:25 PM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2020 07:04 AM (IST)
राम मंदिर की आधार शिला रखने पर घर-घर मनाया गया उत्सव
राम मंदिर की आधार शिला रखने पर घर-घर मनाया गया उत्सव

संवादसूत्र, प्रतापगढ़ : अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरएसएस के सरसंघचालक मोहन राव भागवत की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखे जाने पर उत्सव मनाया। घर-घर में भगवत भजन, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ और अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ। लोगों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को घरों में बैठक कर देखा।

loksabha election banner

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इसमें विभाग प्रचारक प्रतोष ने भगवान का पूजन अर्चन किया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसी क्रम में विभाग प्रचारक प्रतोष,जिला कार्यवाह डॉ. सौरभ पांडेय ने कटरा मेदनीगंज स्थित शीतला मंदिर में प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां 21 विद्वानों द्वारा शंख ध्वनि की गई तथा हवन कार्यक्रम हुआ। कुटुंब प्रबोधन विभाग द्वारा घर-घर में उत्सव मनाया गया। कुटुंब प्रबोधन प्रमुख प्रभा शंकर पांडेय ने बताया कि सब जन अपनी आस्था और भावना को प्रकट करने के साथ-साथ भगवान श्री राम के मंदिर के भूमि पूजन पर भजन कीर्तन और नृत्य किया गया। दहिलामऊ में शिव मंदिर पर, बलीपुर में मां दुर्गा मंदिर पर, अष्टभुजा नगर शिव मंदिर पर और ऐसे अनेक स्थानों पर भजन कीर्तन हुआ। सायंकाल घर-घर में दीप जलाकर लोगों ने हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया। इस अवसर पर रमेश चंद्र, ¨चतामणि, हरीश कुमार, कार्तिकेय द्विवेदी, मुरलीधर केशरवानी, नितेश खंडेलवाल, हरिओम मिश्रा, रघुवीर प्रसाद उपाध्याय, दिनेश कुमार, डॉक्टर अखिलेश पांडेय,अनुराग, जय शंकर सोनी, अशोक शर्मा, धर्मेंद्र ¨सह,शरद केसरवानी, शिव शंकर ¨सह, कृष्ण कांत मिश्र, पंकज तिवारी, सुरेंद्र प्रसाद रुद्र,राजेश मिश्रा व्यास, विवेक उपाध्याय, प्रभात मिश्रा आदि ने प्रतिभाग किया।

--------

मिठाई बांट कर वकीलों ने मनाई खुशियां

संसू, प्रतापगढ़ : वकील परिषद के महामंत्री भाजपा नेता योगेश किसान ने श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर मिष्ठान वितरण कर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता स्वामीनाथ शुक्ल, राम¨सघासन मिश्र, रामकुमार पांडेय,राधेश्याम ¨सह, सूर्यकांत मिश्रा निराला, विनोद त्रिपाठी, नंदलाल मिश्र, राममूर्ति मिश्र रहे। उधर श्री राम मंदिर के भूमि पूजन पर आचार्य सदाशिव शिक्षा संस्थान खरहर में सुंदर कांड का पाठ किया गया। यहां संस्थान के प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय प्रसाद, डी एल एड प्राचार्या सोनल दुबे, प्रीती मिश्रा, मयंक, अश्विनी, संदीप, जगन्नाथ शर्मा, देवी उपाध्याय, सरिता, गायत्री, हरिश्चंद्र, आशीष, सरिता मौर्या ने पाठ किया।

------

स्वयंसेवकों ने पटाखे फोड़कर बांटी मिठाई, किया खुशी का इजहार

संसू, पट्टी : अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण शुरू होने का प्रसारण देखने के बाद लोगों ने नगर के चौक पर खुशी में पटाखे फोड़ कर अपनी खुशियों का इजहार किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों ने लोगों में मिठाई व फल बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। मेन रोड स्थित राम जानकी मंदिर में सुंदर कांड पाठ का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रचारक राजवर्धन सौरभ, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, प्रमुख समाज सेवी रामलाल जायसवाल पाले सहित प्रमोद खंडेलवाल, संतोष जायसवाल, पवन खंडेलवाल, धर्मेंद्र जयसवाल, आशीष खंडेलवाल, अनुपम जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

------

पुन: स्थापित हुआ ¨हदू समाज का गौरव

आज हम पांच अगस्त 2020 का स्वागत करते हैं। भारत के प्रधानमंत्री के कर-कमलों से रामजन्मभूमि के शिलान्यास से ¨हदू समाज का गौरव पुन: स्थापित हुआ है। यह ऐतिहासिक क्षण है, जिसके हम सब साक्षी हो रहे हैं। रामरथ-यात्रा एवं शिला-पूजन सहित आंदोलन के अनेक कार्यक्रमों में मैने स्वयं विशालमूर्ति मिश्र,डॉ.शिवमूर्ति त्रिपाठी, वीपी मिश्र सहित क्षेत्रीय समाज के अनेक लोग सम्मिलित रहे हैं। इसकी जटिलता को देखते हुए व्यक्तिगत रूप से मुझे नहीं लगता था कि, मेरे जीवनकाल में यह मंदिर बन पाएगा।

आज आया पांच अगस्त,भाग जागा हिन्दुओं का-पंचशत वर्षों का कलंक अब धो गया। आडवाणी, सिंहल की तपस्या फलीभूत हुई, मोदी करकमलों से भूमि पूजन हो गया।

-डॉ. शक्तिधर नाथ पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कालेज मोहनगंज

-------

रहा ऐतिहासिक क्षण

आज का यह ऐतिहासिक बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प का परिणाम है। भारत सहित विश्व के अनेक देशों में रहने वाले राम भक्तों की कामना पूर्ण करने की ओर आज यह पहला कदम है। जैसा कि समय निर्धारित किए हैं, उससे यह आशा है कि आगामी तीन वर्षों में पूरा हो कर हम सबको अपने आराध्य का दर्शन निर्विघ्न प्राप्त होगा। इस कार्य के लिए सभी भारतीय तन-मन-धन से सहयोग को आतुर हैं।

-अश्वनी केसरवानी, उपाध्यक्ष रोटरी क्लब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.