Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवार बदमाशों ने युवक से की आठ हजार की टप्पेबाजी, सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 04:54 PM (IST)

    शहर में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से आठ हजार रुपये की टप्पेबाजी की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है। अज्ञात बदमाशों ने युवक को बातों में फंसाकर उससे पैसे ठगे। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से लिफ्ट देकर आठ हजार रुपये की टप्पेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान करने का कार्य चालू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराय रजई के निकटवर्ती गांव केशा पट्टी, थाना शिवगढ़, सुलतानपुर के निवासी मेवालाल पानीपत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वे अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए घर लौट आ रहे थे। मंगलवार को मदाफरपुर पहुंचने पर वे घर जाने के लिए साधन की इंतजार कर रहे थे।

    इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने उनसे कहा कि वे उसी तरफ जा रहे हैं, आपको भी छोड़ देंगे। बाइक पर बैठने के बाद, जब वे सराय रजई की ओर बढ़ रहे थे, तो मेवालाल ने खड़ंजे के रास्ते के बारे में पूछा। बदमाशों ने बताया कि वे रिश्तेदार से मिलने जा रहे हैं।

    सुनसान खड़ंजे पर बदमाशों ने अपना बैग नीचे गिरा दिया और मेवालाल से कहा कि वे उनका बैग लाने के लिए उतरें। जैसे ही मेवालाल ने अपना बैग बदमाशों को दिया और उतरे, बदमाश तेजी से बार्डर सुलतानपुर की दिशा में भाग निकले। मेवालाल ने डायल 112 पर टप्पेबाजी की सूचना दी।

    कोहंड़ौर के एसओ धनजय राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। एएसपी शैलेंद्र लाल, सीओ सिटी प्रशांत राज और स्वाट टीम ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली।

    पुलिस ने सराय रजई और मदाफरपुर में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की तलाश जारी रखी है। थानाध्यक्ष धनजय राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान की जा रही है।