केंद्र प्रभारी के बाद सीधे भंडार नायक की कमान

डीएपी का गबन करने वाले आरोपित भंडार नायक पहले कृषक सेवा केंद्र का प्रभारी था। बाद में विभाग ने उसे दो गोदाम का चार्ज दिया। इसके बाद तीसरे गोदाम का भी चार्ज उसी को दे दिया गया। भंडार नायक रहने के दौरान उसने कई बार गड़बड़ी की लेकिन विभाग ने बदनामी की डर से उसे फटकार कर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद वह सहम गया लेकिन हरकतें बंद नहीं हुई।