Move to Jagran APP

कैब के विरोध में एआइएमआइएम ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

संसू प्रतापगढ़ नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में एआइएमआइएम ने शुक्रवार को शहर में

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 11:21 PM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 11:21 PM (IST)
कैब के विरोध में एआइएमआइएम ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
कैब के विरोध में एआइएमआइएम ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

संसू, प्रतापगढ़ : नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में एआइएमआइएम ने शुक्रवार को शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा।

loksabha election banner

कैब के विरोध में जुलूस निकालने के लिए शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से मुस्लिम जेल रोड स्थित जामा मस्जिद पर जुटने लगे थे। जुलूस के मद्देनजर पुलिस भी अलर्ट थी। जामा मस्जिद से लेकर चौक घंटाघर तक फोर्स मुस्तैद थी। भारी तादाद में रंगरूट लगाए गए थे। दोपहर करीब 1:30 बजे एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष इसरार अहमद की अगुवाई में जामा मस्जिद से जुलूस निकाला गया। जुलूस के साथ मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज, कोतवाल, सीओ सिटी अभय पांडेय भी लगे थे। जुलूस चौक, श्रीराम तिराहा, राजापाल टंकी चौराहा होते हुए कचहरी में एनआइसी के सामने पहुंचा। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने कैब और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कैब को मुस्लिमों के मौलिक अधिकारों का हनन करने वाला विधेयक बताया। कचहरी में जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर विजयपाल सिंह को सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना था कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है। भारतीय संविधान में सभी व्यक्तियों को समान अधिकार प्राप्त है। धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसके विपरीत नागरिकता संशोधन बिल पास किया गया। इसमें मुसलमानों को शामिल नहीं किया गया, जो पूरी तरह असंवैधानिक हैं।

ज्ञापन सौंपने के दौरान एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी, सीओ सिटी अभय पांडेय मौजूद थे। ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। प्रदर्शन में जैनुल आबदीन, जफरुल हसन, अब्दुल कयूम, मौलाना नसीम, मौलाना हातिम, शफकत उल्लाह, मोहम्मद मतलूफ, तफज्जुल हसन, सलीम, नसीम, फखरे आलम, सरवरे आलम आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.