Move to Jagran APP

सबमर्सिबल का बटन दबाते ही लगा करंट, किशोर की मौत

पानी पीने के लिए जैसे ही एक किशोर ने सबर्मिसबल पंप का बटन दबाया। वैसे ही उसमें आए करंट की चपेट में वह आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे बसंदर मंगापुर गांव निवासी राज तिवारी (11) पुत्र ब्रह्ममूर्ति तिवारी मंगलवार शाम लगभग साढ़े चार बजे गांव के बाहर भैंस चरा रहा था। वहीं गांव के ही शिवहर्ष कोरी का सबर्मिसबल पंप था। राज को प्यास लगी और पानी पीने के लिए जैसे ही उसने बोर्ड का बटन दबाया। उसी समय करंट की चपेट में आ गया

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 12:23 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 12:23 AM (IST)
सबमर्सिबल का बटन दबाते ही लगा करंट, किशोर की मौत
सबमर्सिबल का बटन दबाते ही लगा करंट, किशोर की मौत

संसू, सांगीपुर : पानी पीने के लिए जैसे ही एक किशोर ने सबर्मिसबल पंप का बटन दबाया। वैसे ही उसमें आए करंट की चपेट में वह आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे बसंदर मंगापुर गांव निवासी राज तिवारी (11) पुत्र ब्रह्ममूर्ति तिवारी मंगलवार शाम लगभग साढ़े चार बजे गांव के बाहर भैंस चरा रहा था। वहीं गांव के ही शिवहर्ष कोरी का सबर्मिसबल पंप था। राज को प्यास लगी और पानी पीने के लिए जैसे ही उसने बोर्ड का बटन दबाया। उसी समय करंट की चपेट में आ गया और वहीं गिर कर झुलस गया। शाम लगभग पांच बजे खेत मे धान काट रहे किसानों ने जब उसे देखा तो वह अचेत पड़ा था। किसानों ने घरवालो को सूचना दिया। आनन फानन में उसके परिवार के लोग आए और उसे लेकर सीएचसी सांगीपुर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिवार वाले रोने विलखने लगे। प्रधान संदीप यादव ने पुलिस को सूचना दिया। ------

loksabha election banner

मारपीट में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

संसू, पट्टी : पट्टी थाना क्षेत्र के गोठवा गांव में जमीन के विवाद में हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिसा ने 21 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी दयाशंकर व मनोज कुमार दुबे के बीच जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल सभी लोगों का इलाज अभी चल रहा है। मंगलवार को मामले में मनोज की तहरीर पर गौरीशंकर, शिवपूजन, दयाशंकर, जीतेंद्र शर्मा, सभाजीत अरविद कुमार शर्मा, रवीशंकर, श्यामशंकर व कपिल देव तथा दूसरे पक्ष के दयाशंकर की तहरीर पर कमलेश दुबे, सुरेश कुमार, राहुल दुबे, सुनील कुमार, दिनेशचंद्र, मनोज कुमार, आशीष कुमार, पंकज पांडेय, अंबुज पांडेय, गिरजाशंकर, जयशंकर व उमाशंकर के खिलाफ बलवा तथा मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाल नरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दो के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा

संसू, डेरवा : जेठवारा थाना क्षेत्र के पांडये का पुरवा गांव की रीता कोरी सोमवार की सुबह घर से बाहर निकलकर दरवाजे के सामने खड़ी थी। गांव के ही दो युवक वहां पहुंचे और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने गांव के ही रजनीश शुक्ला व विपुल शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ जेठवारा संजय पांडेय का कहना है कि रीता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

---

पति सहित पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

संसू, डेरवा : जेठवारा थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव की अन्नू गिरी की शादी के बाद से ससुरालीजनों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। 21 अक्टूबर को अन्नू को घर से मारपीट कर घर निकाल दिया, जिसके बाद वह मायके चली गई। जहां से वह अपने भाई के साथ सोमवार को जेठवारा थाने पहुंची और पति राहुल गिरी, सास राधा, ससुर राजकुमार, ननद खुशबू व जूही के खिलाफ मारपीट दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी। अन्नू की तहरीर पर पांचों लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

---

रंजिश मे दो पक्षों में चले लाठी डंडे

संसू, बाघराय : थाना क्षेत्र के सिया गांव में मंगलवार की शाम राजेश कुमार व रामकुमार के बीच जमीन विवाद को लेकर विवाद हो गया। जिसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। एक पक्ष से गीता देवी, केवला देवी व दूसरे पक्ष से अर्चना देवी, सपना व राजपति देवी घायल हो गई। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बाघराय में भर्ती कराया। रामकुमार की तहरीर पर राजेश समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है, वहीं राजपति देवी की तहरीर पर राजकुमार समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

---

घर के दरवाजे पर ही कराया दीवार का निर्माण

संसू, बाघराय : थाना क्षेत्र के बेधन गोपालपुर गांव के रुद्रपुर पुरवा में रामखेलावन पुत्र रामलाल के ठीक घर के सामने दरवाजे के बगल गांव का ही दबंग बबलू पुत्र हरिश्चंद्र ने दीवार का निर्माण करा दिया। राम खेलावन ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने पहुंचकर दीवार निर्माण का कार्य रोकवा दिया। इससे रामखेलावन के घर के अंदर आने जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। रामखेलावन ने इस मामले की लिखित सूचना एसडीएम कुंडा व थानाध्यक्ष बाघराय को दे कर रास्ता खोलवाने की मांग की है।

---

निर्माणाधीन दीवार को ढहाया

संसू, बाबागंज : महेशगंज के पूरे किशुनी प्राथमिक विद्यालय की दीवार का निर्माण हो रहा है। सोमवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने उसे गिरा दिया। ठेकेदार अतुल सिंह ने महेशगंज थाने में अराजक तत्वों के खिलाफ तहरीर दी। ------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.