Move to Jagran APP

कोरोना वायरस के संक्रमण से सवा लाख लोग घरों में कैद

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जिले में सवा लाख से अधिक लोग घरों में कैद हैं। 40 हॉटस्पॉट इलाके में 17 हजार से अधिक परिवार खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Jun 2020 10:27 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jun 2020 10:27 PM (IST)
कोरोना वायरस के संक्रमण से सवा लाख लोग घरों में कैद
कोरोना वायरस के संक्रमण से सवा लाख लोग घरों में कैद

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जिले में सवा लाख से अधिक लोग घरों में कैद हैं। 40 हॉटस्पॉट इलाके में 17 हजार से अधिक परिवार खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं। हॉटस्पॉट इलाके में बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए 255 बैरियरों पर पुलिस कर्मी मुस्तैद हैं।

loksabha election banner

जिले में तीन अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला आया था, जब रानीगंज क्षेत्र के नरसिंहगढ़ मस्जिद में रुके तीन तब्लीगी जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिला था। तीन दिन बाद फिर छह अप्रैल को जेठवारा क्षेत्र की सबलगढ़ मस्जिद में रुके तीन जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिला। संक्रमण का केस मिलने के बाद शहर के धर्मशाला वार्ड, तहसील वार्ड, बेगम वार्ड, भैरोपुर व अजीतनगर वार्ड के 15 मोहल्ले, नरसिंहगढ़ व देल्हूपुर के आस-पास के गांवों और सबलगढ़ को हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया गया था। फिर जैसे-जैसे मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, हरियाणा से प्रवासी आने शुरू हुए तो कोरोना पॉजिटिव केस के साथ हॉटस्पॉट बढ़ते चले गए।

इस समय कुंडा इलाके में तिलौरी, हरिशंकरपुर, रहवई पनाहनगर, ताजपुर सरियावां, मदरियापुर, हरिपुर टिकरिया, सबलगढ़, देवीदीन का पुरवा, बदगवा, बाबूराय जहांपुर, हियातनगर, कोटिला अख्तियारी, बुलाकीपुर, मिरगढ़वा, शकरदहा, सराय मकई, अमरौना, दुंदा का पुरवा, गर्ग का पुरवा, पट्टी इलालके में धुई, सलाहपुर, रामपुर खागल, रेड़ी गारापुर, रामपुर कुर्मियान, सराय जमुआरी, कांपा हरि, रानीगंज इलाके में भीट दुबान, गौरा, कसेरुआ, बसहा जामताली, लोहारतारा, लालगंज इलाके में उदयपुर, सड़वा दुबान, पूरे भागवत, रोहाड़ा और सदर तहसील इलाके में रंजीतपुर चिलबिला, पल्टन बाजार कुसफरा (मानधाता), मझिलहा, पूरे पीतांबर एवं राजापुर कला हॉटस्पॉट घोषित है।

11 इलाके हॉटस्पॉट से हुए मुक्त

कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद शहर के जेल रोड स्थित मस्जिद की तीन किमी परिधि का इलाका, बरहूपुर पट्टी, नरसिंहगढ़ रानीगंज, देल्हूपुर मानधाता, कैमा हथिगवां, बरई कुंडा, जिला अस्पताल व राजगढ़, तिलौरी कुंडा, हरिशंककर हथिगवां, मझिलहा अंतू को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। अब यह इलाके हॉटस्पॉट से मुक्त कर दिए गए हैं।

एएसपी पश्चिमी, दिनेशचंद्र द्विवेदी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जो इलाके हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं, वहां बैरियर लगाकर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.