Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Tiger Attack: बाघ के हमले में किसान की मौत, गांव में दहशत का माहौल; मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:25 AM (IST)

    पीलीभीत में बाघ ने एक किसान पर हमला करके उसे मार डाला। 35 वर्षीय दयाराम सुबह अपने खेत देखने गए थे जहां बाघ ने उन पर हमला किया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत फैल गई है। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वन विभाग बाघ पर निगरानी रख रहा है।

    Hero Image
    Pilibhit News: बाघ के हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit News: न्यूरिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर बाघ ने हमला कर किसान को मार डाला। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।

    न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम फुलहर निवासी 35 वर्षीय दयाराम पुत्र हेमराज सोमवार सुबह गांव के नजदीक स्थित अपना खेत देखने के लिए गया था। अचानक वहां बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। थोड़ी देर बाद परिवार के लोग उसे तलाश करने पहुंचे तो बाघ के हमले की जानकारी हुई। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से ग्रामीणों में दहशत के बीच फैल रहा आक्रोश

    बाघ के हमले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना सूचना थाना पुलिस को दी गई। तब थाना प्रभारी न्यूरिया सुभाष मावी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच वन विभाग की टीम भी मौके पर आ गई।

    पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा जा रहा है। मौके पर बाघ की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम लगा दी गई है। बाघ के हमले में किसान की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मृतक किसान के परिवार में चीत्कार मच गई है।