Move to Jagran APP

एसडीएम ने कंट्रोल रूम से देखी लाइव परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल कक्षा की अंग्रे•ाी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल के पंजीकृत 23241 परीक्षार्थियों में 21378 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 1863 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से सायं 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट कक्षा की गृहविज्ञान व लेखाशास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न हुई। शनिवार को जनपद की नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षक डायट रामपुर की उपनिदेशक नीलम रानी संता ने छह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 11:10 PM (IST)Updated: Sun, 23 Feb 2020 06:07 AM (IST)
एसडीएम ने कंट्रोल रूम से देखी लाइव परीक्षा
एसडीएम ने कंट्रोल रूम से देखी लाइव परीक्षा

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल कक्षा की अंग्रे•ाी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल के पंजीकृत 23241 परीक्षार्थियों में 21378 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 1863 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से सायं 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट कक्षा की गृहविज्ञान व लेखाशास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न हुई। शनिवार को जनपद की नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षक डायट रामपुर की उपनिदेशक नीलम रानी संता ने छह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने सभी केंद्रों पर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन परीक्षा कराने के आवश्यक दिशानिर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने पहली पाली के दौरान ड्रमंड कॉलेज स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जनपद के केंद्रों की गतिविधियां देखीं। उपजिलाधिकारी ने भी दोनों पालियों में ड्रमंड कॉलेज स्थित जनपदीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव गतिविधियां देखीं। जिला विद्यालय निरीक्षक संतप्रकाश ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। डीआईओएस ने पहली पाली में डीपीपी धनकुना, एसएन इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सनातन धर्म बांकेबिहारी राम इंटर कॉलेज व आर्य कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। दूसरी पाली में जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवंतीबाई बालिका इंटर कॉलेज, चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर व ड्रमंड इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र स्वरूप ने शहर के चार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर हाईस्कूल परीक्षा का जायजा लिया। बीएसए ने ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राम इंटर कॉलेज व चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर का निरीक्षण किया। डीआईओएस ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। जनपद में परीक्षा नकलविहीन संचालित हो रही है।

loksabha election banner

फोटो: 22 पीआइएलपी 3

पेपर सरल आया था। सभी प्रश्न पढ़े हुए आए थे इसलिए परीक्षा अच्छी हुई।

- नीलम फोटो: 22 पीआइएलपी 4

अंग्रे•ाी का पेपर अच्छा हुआ। प्रश्नपत्र हल करने में कठिनाई नहीं हुई।

- लक्ष्मी फोटो: 22 पीआइएलपी 5

परीक्षा में प्रो•ा, सप्लीमेंट्री और पोइट्री दोनों भाग सरल आए थे। व्याकरण के प्रश्नों को हल करने में भी कठिनाई नहीं हुई।

- दीक्षा श्रीवास्तव फोटो: 22 पीआइएलपी 6

परीक्षा अच्छी हुई है। सभी प्रश्न अच्छे ढंग से हल किए हैं।

- फ़•िा बी फोटो: 22 पीआइएलपी 7

सभी प्रश्न पढ़ाई किए हुए भाग में से आए थे। किसी प्रश्न को हल करने में कोई कठिनाई नहीं हुई।

- अंजलि फोटो: 22 पीआइएलपी 8

पूरा पेपर अच्छा हुआ है। व्याकरण में निबंध सरल आया था। इसके अलावा, पैसेज व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी आसान थे।

- सोनाली वर्मा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.