Pilibhit Tiger Attack: घर से खींचकर बाघ ने महिला को उतारा मौत के घाट, जंगल में खींच ले गया शव
पीलीभीत में एक दुखद घटना में बाघ ने घर में बर्तन साफ़ कर रही रेशमा देवी नामक एक महिला पर हमला कर दिया और उसे मार डाला। बाघ महिला के शव को जंगल में घसीट ले गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से बाघ को भगाकर शव को बरामद किया। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और इलाके में दहशत का माहौल है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। घर में बर्तन साफ कर रही महिला को घात लगाए बैठे बाघ ने मार डाला। उनका शव दो-तीन सौ मीटर दूर जंगल में खींच ले गया। बमुश्किल बाघ को लोगों ने ट्रैक्टर आदि की मदद से भगाकर शव कब्जे में लिया। मंगलवार देर रात तक बड़ी संख्या में लोग गांव में जुटे रहे।
पूरनपुर क्षेत्र में जंगल से सटे गांव की महिला रेशमा देवी मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब घर में लगे नल पर बर्तन साफ कर रही थी। घर के पास स्थित मक्का के खेत में घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। उसे मौके पर ही मार डाला। शव खींचकर पास में ही स्थित जंगल में लेकर चला गया।
लोगों ने जब बाघ को शव ले जाते देखा तो उनमें खलबली मच गई। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसकी सूचना हजारा थाना पुलिस को दी गई। जिस पर थानाध्यक्ष सिद्धार्थ उपाध्याय पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। ट्रैक्टर आदि के सहयोग से जंगल के अंदर से बाघ को शव के पास से भगाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाघ के हमले में महिला की मृत्यु हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।