Move to Jagran APP

¨हदी बोलने में गर्व और सम्मान महसूस करें

जिलेभर के स्कूल-कालेजों में ¨हदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों को ¨हदी के बारे में जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Sep 2018 10:20 PM (IST)Updated: Fri, 14 Sep 2018 10:20 PM (IST)
¨हदी बोलने में गर्व और सम्मान महसूस करें
¨हदी बोलने में गर्व और सम्मान महसूस करें

पीलीभीत : जिलेभर के स्कूल-कालेजों में ¨हदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों को ¨हदी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

loksabha election banner

लिटिल एंजिल्स स्कूल में ¨हदी दिवस पर हुई कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा दो से राजवीर कौर, अवनि प्रथम, दिव्यांशी राठौर, साक्षी गंगवार द्वितीय, अविका, आन्या तृतीय, कक्षा तीन से आकृति मिश्रा, शौर्य पांडेय, अदयांशी अग्रवाल प्रथम, जानवी चंद्रा, युवांश कटियार, पुष्टि गर्ग द्वितीय, आकृति राज, इशिका सक्सेना तृतीय रही। उप प्रधानाचार्य अंजू सक्सेना, सुनीता मलिक, कामिनी अग्रवाल, गीता पाठक, दीपक सक्सेना, मनीषा सक्सेना, प्रिया जैन मौजूद रहीं।

स्प्रिंगडेल कालेज में बच्चों ने ¨हदी में कविता पाठ किया। पीएनसी से चार के बच्चों ने कविता पाठक किया, जिसमें मुस्तफा अली, माही, पूजा, आमना, एलजा, लवलीन कौर, अनस, जसमन, सुमैल, आकर्ष, सहजप्रीत, दिव्यांश, मगनदीप, सिद्धार्थ, आकाश ने भाग लिया। प्रधानाचार्य प्रिया आनंद ने ¨हदी का महत्व बताया।

पुष्प इंस्टीट्यूट में ¨हदी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक डॉ.

सतवंतपाल ¨सह संधू, प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सलीम, उप प्राचार्य डॉ. गीतिका शुक्ला ने गोष्ठी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बीएड के छात्रों ने विचार रखे। बीएड के छात्र-छात्रा शाइस्ता परवीन, शैबा खान, शिखा अग्रवाल, हरेंद्र गंगवार, सूर्यकीर्ति, मोनिका, रश्मि, सकीना, निदा ने प्रस्तुति दी। बीएड प्रथम वर्ष की सुनैना सक्सेना ने कविता सुनाई। डॉ. ओम महेश, मिस्बाह खान आदि मौजूद रहे। संचालन योगेश व अखिलेश ने किया।स्प्रिंगडेल स्कूल बल्लभनगर में कविता पाठ प्रतियोगिता हुई। ग्रुप ए में इकमवीर, सुमित, जतिन, ज्ञान, पुनीत, आदित्य, पार्थ, श्रीजिता, चारू, अभिजोत, विवेक, अनिरूद्ध, अक्षरा, अनन्या, आराधना, फैज, अच्युत, प्राची, जया, निशा, अपूर्व आदि बच्चों ने तथा ग्रुप सी में अजय, अभिषेक, तनु, वंदना, असद, दानिश, राज, अनुराग, इसमीत, राशि, प्रांजल, शिवांशु, रिफा, शिवम, अलिजा, प्रियांशी, वर्षा, दीपिका, नितिन, दीपक, जो¨गदर आदि बच्चों ने भाग लिया। अंत में डायरेक्टर आरके धवन, प्रधानाचार्य चारू धवन ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

डिवाइन कॉलेज में ¨हदी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की निदेशक चारू धवन व चेयरमैन श्रीमान आर0के0 धवन ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने हिन्दी दिवस पर भाषण के माध्यम से ¨हदी की महत्ता का वखान किया। दोहा व चौपाई प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने दोहा व चौपाई बोलकर प्रतियोगिता को सराहनीय बना दिया। छात्र रितिक पटेल, रागिनी, अभिषेक गंगवार, प्रेरणा, राहुल, रिदा, भवानी, माहेनूर, गौरव, आरती, आजमी, जयमाला, परमजीत कौर, रमन आदि ने विचार रखे।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैंच में सर्वोच्च उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक वैभव जैसवार ने ¨हदी दिवस की महत्ता बताई। रेनू देवी, वीरमती, वंदना गंगवार आदि छात्राओं ने भजन गाया। इस मौके पर शिक्षक चांदनी बग्गा, बबिता मित्तल, जागृति गंगवार, नीलम पांडेय समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।

मॉडल विद्यालय टाह पौटा में ¨हदी दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यावक विभव सक्सेना की अध्यक्षता में काव्यपाठ प्रतियोगिता हुई, जिसमें दीपक, धर्मेंद्र, क्रांति, शिवम, सानिया, पायल, सानिया वर्मा, सौरभ, शिवानी, कमल मौर्य, नन्हीं देवी विजयी रही। ¨हदी इमला प्रतियोगिता में विकास, रूपेश, कमल मौर्य, कक्षा पांच में रवींद्र वर्मा, प्रियंका, नन्हीं देवी विजेता रही। अंजना शुक्ला, प्रगति धामी, मुनीष सैनी, राहुल मिश्र, योगेश पांडेय आदि मौजूद रहे। मॉडल स्कूल पिपरिया अगरु की प्रधानाध्यापक सैयदा की अध्यक्षता में ¨हदी दिवस मनाया गया।

पूरनपुर : लक्ष्य एकेडमी ऑफ हायर स्टडीज में ¨हदी दिवस मनाया गया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को ¨हदी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सत्यपाल सागर ने बताया कि सभी लोग अपनी दिनचर्या में अधिक से अधिक काम ¨हदी में करें। शिक्षक विश्वनाथ में सरस्वती वंदना और भारतेंदु हरिश्चंद्र के दोहों का प्रस्तुतीकरण किया। प्राचार्य डॉ. अर¨वद दीक्षित, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. योगेंद्र, हिमांशु ¨सह, ज्योति रानी, उमेश कुमार, बलराम, आदित्य थे। शेरपुर के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में ¨हदी दिवस पर इंचार्ज अध्यापक कपिल गुप्ता ने मनाया।

बीसलपुर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ¨हदी दिवस मनाया गया। सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई, जिसमें अतुल कुमार, प्रथम अवस्थी, मनु गंगवार,

दिव्या गंगवार विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. विकास प्रधान ने किया। निर्णायक प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार, डॉ. अल्का मेहरा, डॉ. दरख्शा अजहर रहीं। शफी डिग्री कालेज, शाहूजी महाराज स्कूल में ¨हदी दिवस के कार्यक्रम पर बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.