Move to Jagran APP

गणपति बप्पा मोरया की चंहुओर गूंज

पीलीभीत शहर समेत पूरनपुर, बीसलपुर व बिलसंडा में गणेश चतुर्थी शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Sep 2018 11:54 PM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 11:54 PM (IST)
गणपति बप्पा मोरया की चंहुओर गूंज
गणपति बप्पा मोरया की चंहुओर गूंज

पीलीभीत : शहर समेत पूरनपुर, बीसलपुर व बिलसंडा में गणेश चतुर्थी शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गईं। शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकियां देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़कों के किनारे लगी रही। अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान चंहुओर गणपति बप्पा मोरया की गूंज रही।

loksabha election banner

गुरुवार को अपराह्न चौक बाजार से पीलीभीत-महाराष्ट्र मित्र मंडल के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा अपने निर्धारित मार्गों से होती हुई शाम को चौक बाजार पहुंची। इसके बाद यहां विधि विधान से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता तथा नगर मजिस्ट्रेट अर्चना द्विवेदी ने भगवान गणेश की आरती व पूजन किया। आयोजन में राजेश अग्रवाल विचले, दीपक मराठा, पुनीत मिश्र, जितेंद्र मराठा, देवेंद्र त्रिवेदी का सहयोग रहा। चौक में जिस पंडाल में प्रतिमा स्थापित की गई, उसमें अब लगातार प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम होंगे। दूसरी ओर युवा जाग्रति परिषद की ओर से रामलीला मैदान से शुरू हुई गणेश चतुर्थी शोभायात्रा स्टेशन रोड, नई बस्ती, सुनगढ़ी, छतरी चौराहा से रेलवे स्टेशन चौराहा तक गई। वहां से विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए शोभायात्रा वापस रामलीला मैदान पर पहुंचकर संपन्न हो गई। यहां अब शुक्रवार से गणेश चौथ मेला शुरू हो जाएगा। राजा बाग कॉलोनी में सार्वजनिक गणेश चतुर्थी पूजन प्रारंभ हो गया। पहले भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई। पवन पूजन हुआ। रामवीर ¨सह, शीला देवी ने 11 किग्रा लड्डुओं का भोग लगाया। यहां लगातार 11 दिनों तक गणेश उत्सव चलेगा। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवीन ¨सह, संजय ¨सह तोमर, मनोज तोमर, मुनीश पाल ¨सह, प्रताप ¨सह, मयंक जोशी, मनोरमा, शशि, मीना, नीलम, लक्ष्मी, सोनी समेत अन्य लोग शामिल रहे।पूरनपुर : गुरुवार को सर्राफा बाजार में पूजन अर्चन करने के बाद भगवान गणेश की शोभयात्रा निकाली गई। इसमें भगवान गणेश की छह फिट की प्रतिमा के साथ ही राधा कृष्ण, शिव पार्वती आदि की सुंदर झांकी भी सजाई गई। इस दौरान बैंड बाजे और ढोल के नृत्य करते हुए चल रहे थे। शोभयात्रा में गणपति बप्पा मोरया के गगनचुंबी नारे भी लगाए जा रहे थे।। यात्रा बाजार से निकलकर मेन बाजार रोड से पकड़िया चौराहा पर पहुंची।। यहां भक्तों ने गणपति बप्पा की आरती कर भोग लगाया। कई स्थानों पर भगवान गणेश को लड्डू और पकवानों का भाग चढ़ाया गया। इसके बाद ब्लाक से स्टेशन चौराहा होकर यात्रा उत्सव बैंकेट हाल में जाकर समाप्त हो गई। गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। उत्सव बैंकट हाल में बाहर से आने वाले कलाकारों द्वारा भक्ति भजन कार्यक्रम किया जाएगा। 17 सितंबर को धूमधाम से प्रतिमा का विसर्जन शारदा नदी में किया जाएगा। यात्रा में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी, युवा व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री विजयपाल , सर्वेश गुप्ता , उमेश गुप्ता, हरीश मिश्र, संदीप खंडेलवाल, आशीष रस्तोगी, नरेश वर्मा, अमोल मराठा, गणेश मराठा, संजय गुप्ता, सतीश, पुनीत पांडेय, दीपक अग्रवाल, नीतू सचदेवा, राजू खंडेलवाल, संजीव गुप्ता, सूरज पासवान, राजू मुखिया, शैलेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

बीसलपुर: गणेश चतुर्थदशी के अवसर पर नगर के बंगाली बाबा मंदिर पर श्रद्धालु एकत्र हुए। उन्होंने मंदिर में रखी महाराष्ट्र से मंगाई गई भगवान गणेश की विशालकाय प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद आरती उतारी तथा शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ निकालकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जानकी रतन मंदिर में पहुंचे। जहां मूर्ति की मंत्रोच्चरण के साथ स्थापना की गई। शोभायात्रा के साथ नरेश मराठा, प्रकाश मराठा, महंत लखनलाल, कन्हैया भारद्वाज, राकेश बाथम, दिलीप दुबे, सकटेलाल, ,सोनू मिश्र, सूर्यप्रकाश कटिहा मौजूद रहे।

बिलसंडा: कस्बा में श्रीनिवास कुंज आश्रम से अपने घरों में स्थापित करने हेतु भगवान गणेश की मूर्तियां दी गईं। पूजा अर्चना के बाद कस्बा के दर्जनों लोग अपनी गोद में लेकर बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा के रूप में विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने घरों पर पहुंचे जहां उन्होंने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की। गणपति बप्पा की विशालकाय मूर्ति को कस्बा में स्थित रामजानकी सत्संग भवन में पूजा अर्चना के बाद स्थापित की गई। व्यवस्था में राजीव मिश्र, राजा अवस्थी, निखिल अग्रवाल, मोहित गुप्ता, मोहित जायसवाल, प्रेम शर्मा का सहयोग रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.