Move to Jagran APP

अभिभावक खुद हो रहे ठगी के शिकार

पूरनपुर (पीलीभीत) : केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर जागरूकता अभियान जरू

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Feb 2018 11:43 PM (IST)Updated: Mon, 12 Feb 2018 11:43 PM (IST)
अभिभावक खुद हो रहे ठगी के शिकार
अभिभावक खुद हो रहे ठगी के शिकार

पूरनपुर (पीलीभीत) : केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर जागरूकता अभियान जरूर चलाया है,लेकिन तहसील क्षेत्र में कुछ अराजकतत्वों ने इस योजना में दो लाख रुपया लड़कियों को मिलने की अफवाह फैला दी है। फर्जी फार्म तैयार कराकर ऑनलाइन करने के नाम से लेकर पोस्ट करने में भी लोगों की जेब काट जा रही है। अभिभावक बगैर अधिकृत जानकारी के ठगी का शिकार हो रहे हैं।

loksabha election banner

लोग सच्चाई जाने बिना ही दुकानों से इस योजना के फर्जी फार्म खरीदकर उनको भरकर पोस्ट कर रहे हैं। एक रुपये का फोटो स्टेट फार्म शहर में 10 और गांव में 20 से 25 रुपये में बिक रहा है। ऑनलाइन कराने की बात कहकर कई कंप्यूटर केंद्र वाले 100 से 200 रुपये तक वसूल रहे हैं। बच्ची का आधार कार्ड, बचत खाते की पासबुक समेत कई तरह की जानकारियां फार्म में मांगी गईं हैं। माता पिता का आधार व जन्म प्रमाणपत्र भी मांगा गया है। इन सब कागजों को एकत्र कर फोटो कापी कराने एवं बचत खाता खुलवाने में करीब 200 का खर्च आ रहा है। बेटियों को अच्छे कपड़े न पहना पाने वाले माता पिता भी यह राशि खर्च कर दे रहे हैं, उन्हें लगता है कि बेटी के खाते में दो लाख आ गए तो उनकी लाटरी लग जाएगी। आधे से अधिक लोग तो करीब दो माह पहले ही फार्म भर चुके हैं। अब वे बेटियों के खाते चेक कर रहे हैं। शिक्षक रेहान रजा भी हकीकत जानकर हैरत में पड़ गए।

अभी तक यह लोग आए झांसे में

नवदिया के रामनरेश व कोमल ने अपनी बेटियों के खाते दो माह पहले खुलवाकर फार्म भेजे थे अब खाते चेक करते घूम रहे हैं। नरायनपुर के मनु, कोमल, जयराम आदि ग्रामीण फार्म पोस्ट करने पहुंचे थे। बताया कि 200-200 रुपया खर्च कर चुके हैं। पूरनपुर देहात के रेहान रजा खां की मानें तो उनके गांव के करीब 100 गरीब लोग ऐसे फार्म भरकर अपनी जेब खाली कर चुके हैं। जनसेवा केंद्र संचालक गंगाधर की मानें तो लोग फार्म ऑनलाइन कराने आते हैं पर ऐसा कोई ¨लक ही नहीं है। पता नहीं जालसाज किस तरह से लोगों को ठग रहे हैं। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित बताते हैं कि कई प्रधानों ने अपने गांवों में इस तरह की अफवाह की पुष्टि की है। जानकारी के बाद प्रधानों व ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

ऐसी किसी योजना की जानकारी नहीं है। इसकी सच्चाई पता करते हैं। दुकानों पर छापामारी करके अफवाह फैलाने वालों की धरपकड़ की कराई जाएगी। लोगों को गुमराह करने का मामला है तो ऐसा करने वालों पर रिपोर्ट भी कराई जाएगी।

शशि भूषण राय, एसडीएम पूरनपुर।

इस योजना में दो लाख मिलने की जानकारी नहीं है। ठगी करने वालों ने अफवाह फैलाई होगी। प्रधानों व सचिवों को अवगत कराकर लोगों को जागरूक कराया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे।

रिषीपाल ¨सह, बीडीओ पूरनपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.