लकड़ी तस्करों और वन विभाग की टीम में फायरिग

पीलीभीतजेएनएन जंगल में साल का पेड़ काट रहे लकड़कट्टों ने पकड़ने पर फायर झोंक दिया। जवाब में वन विभाग की टीम ने भी फायरिग की। इस पर लकड़कट्टे भाग गए। मौके से काटा गया साल का पेड़ बरामद किया गया। तीन को नामजद करते हुए दो अज्ञात समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।