संवाद सहयोगी, पूरनपुर। महिला की झोपड़ी में आग लगाकर आरोपितों ने दुकान का सभी सामान भर लिया। विरोध पर तमंचे की नोक पर पिटाई की। एसपी के आदेश पर चार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
नगर से सटे देहात क्षेत्र के मुहल्ला ढका निवासी फूलबानो पत्नी नन्हे ने पुलिस को बताया कि उसका एक प्लाट आसाम चौराहा पर स्थित है जिसमें वह अपनी चाय की दुकान चलाती है। उस प्लाट को उसने मुहल्ले के वाहिद अली, रजागंज निवासी महबूब अली, गांव रमपुरा कोन निवासी सरदार जसविंदर सिंह से छह लाख रुपये में क्रय किया था। आरोप है कि उस प्लाट पर अब विक्रेताओं की नीयत खराब हो गई।
वर्ष 2007 से उसका प्लाट पर कब्जा है। प्लाट में उसने झोपड़ी डाल रखी है। उसका सिविल न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है। आरोप है कि 13 मार्च की रात तीन बजे वह प्लाट पर मौजूद थी। तभी वाहिद, महबूब और जाकिर आ गए। प्लाट में जबरदस्ती घुस गए। तमंचे की नोक पर उसे दबोच लिया।
चाय की दुकान का सारा सामान गाड़ी में भरकर ले गए और दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। विरोध करने पर उसे लात घूसों से मारा पीटा। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपित जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गए। आरोपितों ने जल्द ही प्लाट खाली करने की भी धमकी दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों पर प्राथमिकी पंजीकृत जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।