Move to Jagran APP

खुदा की बारगाह में सजदे को झुके हजारों सिर

शहर समेत पूरे जिले में ईद उल फितर की नमाज पुरसुकून माहौल में अदा की गई। ईदगाहों के साथ ही विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की नमाज के लिए तमाम लोग पहुंचे। ईदगाहों के आसपास मेला लगे। मेलों में बच्चों ने पसंद की चीजों की खरीदारी की।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Jun 2019 10:47 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2019 10:47 PM (IST)
खुदा की बारगाह में सजदे को झुके हजारों सिर
खुदा की बारगाह में सजदे को झुके हजारों सिर

पीलीभीत : शहर समेत पूरे जिले में ईद उल फितर की नमाज पुरसुकून माहौल में अदा की गई। ईदगाहों के साथ ही विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की नमाज के लिए तमाम लोग पहुंचे। ईदगाहों के आसपास मेला लगे। मेलों में बच्चों ने पसंद की चीजों की खरीदारी की। डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने नमाज के बाद लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शांति एवं सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रही।

loksabha election banner

बुधवार को सुबह करीब दस बजे शहर के ईदगाह पर शाही जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना इजहार अहमद खां बरकाती ने नमाज अदा कराई। ईदगाह के निकट नगर पालिका परिषद की ओर से लगाए गए शिविर में डीएम, एसपी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। नमाज के बाद डीएम वैभव श्रीवास्तव, एसपी मनोज कुमार सोनकर, एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल सिंह, एएसपी रोहित मिश्र, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रभात जायसवाल, सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छाल आदि ने नमाजियों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए मिठाई पेश की। मेला में बच्चों ने अपनी पसंद की चीजें खरीदीं। ईद की नमाज के बाद नौगवां चौराहा से ईदगाह क्रासिग की ओर वाहनों का आवागमन बंद रखा गया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पूनिया व नगर पालिका परिषद की ईओ निशा मिश्रा भी मौजूद रहीं।

पूरनपुर : ईदगाह पर हाफिज सलीम खां नूरी, रजा मस्जिद में हाफिज जकी खां नूरी, गुलजार फरीद मस्जिद में हाफिज कमर महबूब, रिजवी मस्जिद में हाफिज उस्मान नूरी, मदीना मस्जिद में मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी ने नमाज अदा कराई। ईदगाह में नगर पालिका परिषद की तरफ से कैंप लगाया गया। इसमें उप जिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह, प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल लल्लन, अमित मिश्र, सभासद तौफीक अहमद कादरी, अजमेर सिंह छीना, महेश आजाद, घासीराम आजाद, लियाकत अली आदि लोगों ने पर्व की मुबारकबाद दी। सपा कैंप कार्यालय में पूर्व चेयरमैन मुन्ने मियां अंजाना, खालिद रजा, नोमान अली वारसी, हाजी लाडले, बंटू खां, नदीम खान, हाफिज नूर अहमद, मेहंदी हसन पूर्व प्रधान, सुरेश चंद्र, आसिफ रजा आदि लोग मौजूद रहे। डेवलपमेंट आफ एजुकेशनल फाउंडेशन संस्था की तरफ से ईदगाह में कैंप लगाया गया। हजारा क्षेत्र में भी ईद का पर्व मनाया गया। शेरपुरकलां : ईदगाह में नमाज अदाकर मुल्क के अमन और तरक्की की दुआ की। ईद उल फितर की नमाज सुबह आठ बजे मुकर्रर थी। जामा मस्जिद मे पेशे इमाम मौलाना अब्दुल मुस्तफा, कुरैशियान मस्जिद मे मौलाना साजिद रजा ने अदा कराई।

जोगराजपुर : गांव रायपुर, बासुकपुर, धनेगा, गोरा, कुर्रैयाकलां, दुर्जनपुर सहित कई गांवों में ईद का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।

घुंघचाई : गांव के अलावा डूंडा, कसगंजा, गुलड़िया भूपसिंह, ज्ञानपुर मोहलिया, घाटमपुर, गोपालपुर, सिरसा आदि गांवों में ईद का पर्व मनाया गया। सुबह लोगों ने मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की।

अमरैयाकलां : गांव लोधीपुर, धरमंगदपुर, मुझाकलां, भगवंतापुर सहित कई गांवों में ईद का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। बीसलपुर: ईदगाह पर नमाज अदा कर मुल्क में अमन व शांति की दुआ मांगी। उपजिलाधिकारी सौरभ दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीन मलिक, मौजूद रहे। पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू के आवास पर ईद मिलन समारोह हुआ। ग्राम महादेवा में ईंट भट्ठा मालिक सईर्दुर रहमान खां के भट्ठे पर ईद मिलन समारोह हुआ। ईंट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष अलीहसन अंसारी, पालिका अध्यक्ष डा.नूर अहमद अंसारी, डा.इश्हाक हुसैन समेत कई स्थानों पर ईद मिलन समारोह आयोजित किए गए।

मीरपुर वाहनपुर : ईदगाह में क्षेत्र के कई ग्रामों के हजारों नमाजियों ने नमाज अदा की। सुबह से ही मीरपुर वाहनपुर, मुसेली, महादेवा, रिछोला, रिछुलिया, चुर्रासकतपुर, राजूपुर कुंडरी सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीणों ने नमाज अदा की। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अफताब आलम अंसारी के आवास पर ईद मिलन समारोह हुआ।

बिलसंडा: ईदगाह में नमाज अदा की गई। एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

दियोरिया: गांव स्थित ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। कलीनगर : सुबह क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। कलीनगर में चेयरमैन ताहिर खान, व्यापारी नेता जावेद सिद्दीकी तथा समाजसेवी जाहिद नूर सिद्दीकी आदि ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। माधोटांडा, डगा, गुलाब टांडा सहित अन्य कई स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई।

न्यूरिया: ईद उल फितर की नमाज आज प्रात दस बजे ईदगाह में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद जलीस अहमद ने अदा कराई। इमाम हाफिज विशालुदीन, इमाम मौलाना कमालुद्दीन ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई।

अमरिया : गांव समेत धुंधरी ,बांसखेड़ा, अमरिया,मुडलिया गौसू, हर्रायपुर ,उदयपुर ,पिजरा, माधोपुर ,सरैंदा पट्टी, भौनी, गायबोझ, करगैना, सुकटिया ,ढेरम, सरैनीतुरकुनिया ,तुमड़िया, बरा ,मझलिया ,नूरपूर, सहित सभी गांव में मस्जिदों व ईदगाहों में अदा की गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.