जासं,पीलीभीत : तराई के जिले में लगातार तीसरे दिन भी आसमान पर बादल उमड़े। मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन तक और बादल उमड़ने और बरसात होने का पूर्वानुमान दिया गया है। मौसम के बिगड़े मिजाज से किसानों में गेहूं की फसल को लेकर चिंता है।
रविवार को सुबह होते ही आसमान पर बादल उमड़ने लगे। इससे लगा कि शनिवार की तरह आज फिर बरसात होगी लेकिन कुछ देर बाद बादल छंटने लगे तो धूप खिल गई। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में 22 मार्च तक इसी तरह से आसमान पर बादल उमड़ते रहेंगे।
साथ ही वर्षा होने की भी संभावना है। डा. ढाका ने बताया कि शनिवार की रात न्यूनतम तापमान में गिरावट आई और यह 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रविवार को दिन में भी अधिकतम तापमान घटकर 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा।