Move to Jagran APP

तीसरी लहर की बढ़ी रफ्तार, 67 नए कोरोना संक्रमित

पीलीभीतजेएनएन जनपद में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पांव पसार रही है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 67 नए मरीज सामने आए हैं। शहर से लेकर प्रत्येक ब्लाक के मरीज शामिल हैं। सबसे •यादा मरीज शहरी क्षेत्र में सामने आए हैं। जनपद में जनवरी के अब तक कुल मरीजों की संख्या 197 हो गई है। दो मरीज एलटू कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। एक मरीज की मौत दर्ज की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 09:58 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 09:58 PM (IST)
तीसरी लहर की बढ़ी रफ्तार, 67 नए कोरोना संक्रमित
तीसरी लहर की बढ़ी रफ्तार, 67 नए कोरोना संक्रमित

पीलीभीत,जेएनएन: जनपद में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पांव पसार रही है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 67 नए मरीज सामने आए हैं। शहर से लेकर प्रत्येक ब्लाक के मरीज शामिल हैं। सबसे •यादा मरीज शहरी क्षेत्र में सामने आए हैं। जनपद में जनवरी के अब तक कुल मरीजों की संख्या 197 हो गई है। दो मरीज एलटू कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। एक मरीज की मौत दर्ज की जा चुकी है।

loksabha election banner

विद्युत वितरण खंड कार्यालय में तीन कर्मियों को संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा जीआरपी, पुलिस लाइन, मलेरिया कार्यालय व कोतवाली के एक-एक कर्मी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अशोक कालोनी में भाई-बहन को संक्रमित पाया गया है। मुहल्ला खकरा में दो महिलाएं, मुहल्ला केसरी सिंह में एक दंपती, गंगोत्री पुरम में 43 वर्षीय पुरूष, जोशीटोला में 35 वर्षीय गर्भवती व 21 वर्षीय महिला एवं मुहल्ला अशरफ खां में 13 वर्षीय बच्चा संक्रमित मिला है। अवध नगर कालोनी में दो भाइयों को संक्रमित पाया गया है। देशनगर में 62 वर्षीय पुरुष व देशनगर सिमरिया में 30 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। शहर में केजीएन कालोनी निवासी एक व्यापारी नेता व एक महिला स्वजन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। शुगर फैक्ट्री रोड स्थित एक सर्जन के यहां तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। सिविल लाइन निवासी 37 वर्षीय महिला डाक्टर संक्रमित मिली है। मुहल्ला मलिक अहमद व शरीफ खां में एक-एक संक्रमित मिला है। ललौरीखेड़ा में दो बच्चे पाजिटिव

क्षेत्र में दो बच्चों समेत नौ संक्रमित पाए गए हैं। केजीएमयू लखनऊ से आई रिपोर्ट में जहानाबाद के गौनेरी निवासी 31 वर्षीय व 4 वर्षीय पिता-पुत्र संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा क्षेत्र में 13 वर्षीय बच्चा, नौगवां पकड़िया निवासी 22 वर्षीय दो महिलाएं, रूपपुर कमालू निवासी 18 वर्षीय युवक, जहानाबाद निवासी 18 वर्षीय युवती, कल्यानपुर खास में 34 वर्षीय महिला व बालपुर पट्टी निवासी 21 वर्षीय युवक में संक्रमण मिला है। मरौरी में पांच महिलाएं संक्रमित

क्षेत्र में पिपरिया अगरू निवासी 40 वर्षीय महिला, मंगदपुर निवासी 49 वर्षीय महिला, मेवादपुर निवासी 18 वर्षीय युवती, महुआ निवासी 60 वर्षीय महिला व मानपुर निवासी 35 वर्षीय 35 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई हैं। पूरनपुर में सिपाही समेत पांच संक्रमित

पूरनपुर कोतवाली में तैनात 26 वर्षीय सिपाही समेत घुंघचाई, रमपुरा, सुल्तानपुर व रामखेड़ा में संक्रमित मिले हैं। मुहल्ला वमनपुरी में 77 वर्षीय व सुखदासपुर नवदिया में 68 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। अमरिया निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति, भूड़ा कैमोर निवासी 22 वर्षीय महिला, सिरसा निवासी 17 वर्षीय किशोर, पंसोली निवासी 31 वर्षीय पुरुष, उदयपुर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, गूलर बोझ निवासी 18 वर्षीय युवक व मुड़लिया गौसू निवासी 26 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है।

बरखेड़ा में स्वास्थ्य कर्मी समेत छह कोरोना पीड़ित

सीएचसी बरखेड़ा पर 21 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी एंटीजन जांच में पाजिटिव मिला है। बरखेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड तीन निवासी 25 वर्षीय युवक, वार्ड सात निवासी 25 वर्षीय युवक, बरखेड़ा यासीन निवासी 18 वर्षीय युवक, पंडरी निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति व डांडिया भगत निवासी 30 वर्षीय युवक को संक्रमित पाया गया है। बीसलपुर व न्यूरिया में एक-एक संक्रमित

बीसलपुर में कोतवाली के निकट पटेल नगर निवासी 24 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई है। न्यूरिया हुसैनपुर निवासी 24 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनसेट--

एलटू कोविड अस्पताल में एक बच्चा भर्ती

एलटू कोविड अस्पताल में 14 वर्षीय मानसिक मंदित बच्चे समेत दो मरीजों को भर्ती कराया गया है। जहानाबाद के शाही स्थित आश्रय गृह में दो दिन पूर्व इस बच्चे को संक्रमित पाया गया था। स्वास्थ्य टीम को बच्चे की हालत गंभीर लगी तो एलटू कोविड अस्पताल भेजा गया। सीएमओ डा. आलोक कुमार ने बताया कि बच्चे के दोनों फेफड़े टीबी के कारण बेहतर स्थिति में नहीं हैं। हीमोग्लोबिन केवल 6 ग्राम था। तत्काल भर्ती कर उपचार शुरू कराया गया। बच्चे की हालत में सुधार है। कोरोना के साथ ही टीबी व अन्य बीमारियों के इलाज किए जा रहे हैं। बच्चे को ब्लड चढ़ाया गया है। सप्ताह भर में बच्चे की हालत काफी बेहतर होने की उम्मीद है। वर्जन--

फोटो: 15 पीआइएलपी 41

सभी संक्रमितों को ट्रेस कर आइसोलेट कराया जा रहा है। हमारी टीमें संक्रमितों के घरों पर जाकर मेडिसिन किट उपलब्ध करा रही हैं। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों की मौके पर जांच की जा रही है। लोगों से अपील है कि मास्क पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें, हाथ धोते रहें व स्वास्थ्य टीमों के साथ मधुर व्यवहार करें। लक्षण दिखते ही जांच कराएं व डाक्टर से संपर्क करें।

- डा. आलोक कुमार, सीएमओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.