जागरण संवाददाता, पीलीभीत। पूरनपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत पिपरिया संतोष के प्रधान पर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बैंक पासबुकों को जमा कर 15 हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने रिकार्डिंग सहित अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
गांव पिपरिया संतोष निवासी वीरेंद्र कुमार ने शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी भाभी गीता देवी का नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल था। गांव के ही एक व्यक्ति ने प्रधान की सह पर सभी लाभार्थियों की पासबुक और आधार कार्ड जमा कर लिए। उसकी भाभी जब अपनी पासबुक लेने गई तो उक्त व्यक्ति ने पासबुक देने से मना कर दिया। ग्रामीण का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने कहा प्रधान ने 15 हजार रुपये लेने की बात कही है।
रुपये मिलने के बाद ही पासबुक मिल सकेगी। ग्रामीणों ने बातचीत का आडियो रिकार्ड भी होने की बात कही है। ग्रामीण ने कहा है कि उक्त मामले को लेकर पूर्व में भी शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इसके अलावा गांव में हुए कार्यों को लेकर भी आरोप भी लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायतीपत्र के आधार पर जांच कराई जा रही है।