Move to Jagran APP

ट्रक और बस की भिड़ंत में 41 लोग घायल

रफ्तार का कहर - पूरनपुर हाईवे स्थित गजरौला क्षेत्र के गांव बिठौरा कलां के पास हादसा - बरेली में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे श्रद्धालु - हादसे के बाद दो घंटे तक हाईवे पर रहा जाम मची रही अफरा तफरी फोटो 3पीआइएलपी 1 से 12 तक

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 06:27 PM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 10:28 PM (IST)
ट्रक और बस की भिड़ंत में 41 लोग घायल
ट्रक और बस की भिड़ंत में 41 लोग घायल

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : पूरनपुर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस की सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिससे बस में सवार 41 श्रद्धालु घायल हो गए। ट्रक चालक बुरी तरह से ट्रक में फंस गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को रोड से हटवाया। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, एसपी अभिषेक दीक्षित ने जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल लिया।

loksabha election banner

पूरनपुर से मंगलवार को सुबह निजी बस श्रद्धालुओं को लेकर बरेली में आयोजित भोले बाबा के सत्संग के लिए रवाना हुई थी। बस में सवार श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए जा रहे थे, तभी पूरनपुर हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र के बिठौरा कलां गांव के पास सामने से आ रहे खाद भरे ट्रक से बचने के चक्कर में बस और ट्रक दोनों ही अनियंत्रित होने के दौरान भिड़ गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार श्रद्धालु घायल हो गए। ट्रक चालक भी केबिन में बुरी तरह फंस गया। ट्रक चालक के दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी है। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर गजरौला नरेश कश्यप फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर क्रेन और 108 एंबुलेंस को सूचना देने के साथ ही रेसक्यू कर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छाल भी पहुंच गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को ट्रक को हाईवे से हटवाया गया। लगभग दो घंटे के बाद हाईवे से जाम खुल सका। दर्जनों घायलों के पहुंचने से जिला अस्पताल में भी अफरा तफरी मच गई। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। यह लोग हुए जख्मी

नन्ही देवी पत्नी जागनलाल निवासी खमरिया, पूरनपुर,डोरीलाल पुत्र छेदालाल निवासी रमपुरा तालुका पूरनपुर,रामऔतार पुत्र उजागर लाल निवासी पूरनपुर,सुशीला पत्नी इतवारी लाल निवासी महाराजपुर तालुका पूरनपुर,गौरव पुत्र हरिओम निवासी खमरिया पूरनपुर,विमला देवी पत्नी रोहन लाल निवासी खमरिया पूरनपुर, मीरा देवी पत्नी हरिओम निवासी खमरिया पूरनपुर,रामभरोसे पुत्र फूलचंद्र निवासी नई कालोनी पूरनपुर, सुशीला देवी पत्नी कन्हईलाल निवासी खमरिया पूरनपुर,शिवानी पुत्री धर्मवीर निवासी खमरिया पूरनपुर ,भगवानदास पुत्र बिहारीलाल निवासी महाराजपुर तालुक पूरनपुर,दुलीराम पुत्र हीरालाल निवासी खमरिया पूरनपुर,लज्जावती पत्नी सुंदरलाल रमपुरा पूरनपुर,सुंदरलाल पुत्र परमईलाल निवासी महराजपुर पूरनपुर,जीवनलाल पुत्र बिहारीलाल निवासी महराजपुर पूरनपुर,रामकली पत्नी रामचंद्र निवासी रतैालपुरा बंडा जिला शाहजहांपुर,कल्लू पुत्र कन्हईलाल निवासी चाट फिरोजपुर पूरनपुर,जागनलाल पुत्र मैकूलाल निवासी खमरिया पट्टी पूरनपुर,गौरव पुत्र हरिओम निवासी खमरिया पूरनपुर,सुनीता देवी पत्नी जानकी प्रसाद निवासी चाट फिरोजपुर पूरनपुर,मंगली प्रसाद पुत्र मूलचंद्र खमरिया पूरनपुर,अंकित पुत्र मंगली प्रसाद खमरिया पूरनपुर,रामचंद्र पुत्र केदारनाथ निवासी रसूलपुर बंडा शाहजहांपुर,उपासना पुत्र कालीचरन निवासी कसगंजा पूरनपुर,सोमवती पत्नी मंगली प्रसाद निवासी खमरिया पूरनपुर,राजीव पुत्र हजारीलाल निवासी प्रसादपुर पूरनपुर, स्कमाणि पत्नी राममूर्ति निवासी खमरिया पूरनपुर, द्वारिका प्रसाद पुत्र सीताराम निवासी चाट फिरोजपुर पूरनपुर,राजरानी पत्नी ओमप्रकाश निवासी चाट फिरोजपुर पूरनपुर,प्रीति पुत्र राममूर्ति निवासी खमरिया पूरनपुर,मीरा देवी पत्नी हजारीलाल निवासी प्रसादपुर पूरनपुर,लक्ष्मीदेवी पत्नी कांता प्रसाद निवासी खमरिया पूरनपुर,देवकी पत्नी कालीचरन निवासी चाट फिरोजपुर पूरनपुर,सत्यवती पत्नी हजारीलाल निवासी महराजपुर पूरनपुर,वीरमती देवी पत्नी बादशाह निवासी चाट फिरोजपुर पूरनपुर,नन्ही देवी पत्नी सीताराम निवासी चाट फिरोजपुर पूरनपुर, सुशीला देवी पत्नी डोरीलाल निवासी खमरिया पूरनपुर,दुलीराम पुत्र हीरा लाल निवासी खमरिया थाना पूरनपुर,सत्यवीर सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी रजपुरी नवादा थाना भुता जिला बरेली (ट्रक चालक),शमशाद पुत्र वली शेर खां निवासी सरफराज खां कोतवाली सदर पीलीभीत, (ट्रक हेल्पर)।

एक घायल लखनऊ रेफर

रामभरोसे पुत्र फूलचंद्र निवासी नई कॉलोनी पूरनपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.