Move to Jagran APP

हलकी बारिश से प्रदूषण स्तर में हुआ सुधार

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात हुई बारिश के बाद वातावरण में छाए प्रदूषण के स्तर में तेजी से गिरावट आई है। लेकिन इसके बावजूद हवा अब भी खराब ही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को नोएडा का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब स्तर में रहा। देर शाम सात बजे पीएम 2.5 औसत स्तर 2

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 10:58 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 10:58 PM (IST)
हलकी बारिश से प्रदूषण स्तर में हुआ सुधार
हलकी बारिश से प्रदूषण स्तर में हुआ सुधार

जासं, नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात हुई बारिश के बाद वातावरण में छाए प्रदूषण के स्तर में तेजी से गिरावट आई है। इसके बावजूद हवा अब भी खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को नोएडा का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब स्तर में रहा। देर शाम सात बजे पीएम 2.5 औसत स्तर 287 पर रहा। जबकि पीएम-10 औसत स्तर 207 रहा। यहां बेहद खतरनाक स्तर पर चल रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पीएम 2.5 सांद्रता में अगले दो दिनों में सुधार आएगा। थोड़ी-बहुत बारिश से नोएडा के वायु प्रदूषण में कमी आई है, यदि एक-दो दिनों में तेजी से और देर तक बारिश हो तो हालात और बेहतर हो सकते हैं। सीपीसीबी के मुताबिक, 2 साल की तुलना करें तो नवंबर में 7 से 14 तारीख के बीच प्रदूषण सबसे अधिक रहा। पिछले साल नवंबर में एक भी दिन प्रदूषण सामान्य स्थिति में नहीं रहा था। बता दें, बुधवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 313 दर्ज किया गया था जो 'बहुत खराब' की श्रेणी में आता है।

loksabha election banner

-----------------------

शुक्रवार शाम सात बजे नोएडा का प्रदूषण स्तर

---

सेक्टर 125 (यूपीपीसीबी)

प्रदूषण - औसत न्यूनतम अधिक्तम

पीएम 2.5 -287 84 422

पीएम 10 -207 119 370

---------------

सेक्टर 62 नोएडा (यूपी-आईएमडी)

प्रदूषण - औसत न्यूनतम अधिकतम

पीएम 2.5 -237 73 391

पीएम 10 - 171 111 322


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.