Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुई क्षेत्र की प्रतिभाएं

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट स्थित स्टेट बैंक बिसरख की शाखा ने क्षेत्र की प्रतिभाओं

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Jan 2018 07:01 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jan 2018 07:01 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुई क्षेत्र की प्रतिभाएं
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुई क्षेत्र की प्रतिभाएं

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट स्थित स्टेट बैंक बिसरख की शाखा ने क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की डेढ़ सौ से अधिक विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने वाली छात्राएं सम्मानित हुई। सरकारी व निजी स्कूलों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बैंक शाखा प्रबंधक अमर श्रीवास्तव ने प्रतिभाओं की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि प्रतिभाएं किसी भी परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। अवसर मिलते ही वे उभर कर सामने आती है। प्रतिभाओं को सम्मानित करना हम सबका कर्तव्य बनता है। प्रतिभाओं का सम्मान कर जो खुशी मिलती है। उसका अहसास ही अलहदा होता है। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव और आम जन की खुशी के लिए सकारात्मक विचारों का प्रसार जरूरी है। हम रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से यह काम कर सकते है। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पहलवान मुख्य अतिथि रही। उन्होंने उपस्थित लोगों को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस मौके पर एसबीआइ की क्षेत्रीय प्रबंधक आरिफ खान, बिसरख कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा, दीपक भाटी, जगत ¨सह, नगेंद्र ¨सह भाटी, जितेश जैन, सुरजीत ¨सह नागर, शिखा ¨सह, तनशिखा चतुर्वेदी, लखमी ¨सह समेत शिक्षक गण मौजूद रहे। इसके साथ ही बिलासपुर के परसंदी देवी कॉलेज में गणतंत्र दिवस के मौके पर एनएसएस शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्यअतिथि रहे तहसीलदार जीत ¨सह ने छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर कॉलेज संस्थापक शिवराज शर्मा, सचिन, कपिल देव शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, विनीता शर्मा, प्राचार्य डॉ आर के अग्रवाल, डॉ राहुल देव कौशिक, सुनील शर्मा, पवन कुमार, राजेंद्र कुमार, सुनील सैनी, केके यादव, दीपा शर्मा, अनंता कौशिक बालस्वरूप शर्मा, देवेंद्र कुमार, प्रभु दयाल, आकाश दुबे सहित शिक्षण गण मौजूद रहे।

loksabha election banner

-------------

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जासं, ग्रेटर नोएडा : शुक्रवार को क्षेत्र में 69वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दनकौर स्थित नेताजी सुभाष स्मारक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक हरस्वरूप ¨सह ने ध्वजारोहण कर बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। विद्यालय में बच्चों ने देशभक्ति पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य मनोज नागर ने गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पहले बच्चों ने दनकौर कस्बे में शिक्षकों के निर्देशन में प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए लोगों को याद किया गया। विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्रह्म¨सह, जयकरण, सुंदर भाटी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.