Move to Jagran APP

युवाओं के लिए कहर बनी कोरोना की दूसरी लहर

आशीष धामा नोएडा इसे युवाओं की लापरवाही कहें या फिर कोरोना का कहर। जिले में कोर

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 08:20 PM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 08:20 PM (IST)
युवाओं के लिए कहर बनी कोरोना की दूसरी लहर
युवाओं के लिए कहर बनी कोरोना की दूसरी लहर

आशीष धामा, नोएडा : इसे युवाओं की लापरवाही कहें या फिर कोरोना का कहर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर युवाओं पर कहर बरपा रही है। कोरोना संक्रमण बिसरख ब्लाक में तेजी से पैर पसार रहा है। सर्वाधिक 21 से 40 वर्ष की आयुवर्ग के युवा कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, जबकि संक्रमण का खतरा गंभीर बीमारों और बुजुर्ग को सबसे अधिक रहता है। संक्रमितों के आंकड़े में बुजुर्ग 11 फीसद और युवा 49 फीसद हैं।

loksabha election banner

सीएमओ डॉ.दीपक ओहरी ने बताया कि कोरोना के कहर के बीच भी लोग नियमों की अनदेखी से बाज नहीं आ रहे हैं। छोटे से लेकर बड़े तक सभी बाजारों, सड़कों और शापिग माल में बिना मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को पलीता लगाते लोग घूम रहे हैं। इसी का नतीजा है कि एक बार फिर संक्रमण ने भयावह रूप ले लिया है। अप्रैल में कोरोना का संक्रमण खतरनाक साबित हो रहा है। इन 16 दिनों में जहां तीन हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, वहीं सात लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का प्रतिदिन औसत आंकड़ा भी 400 के पास पहुंच गया है। कोविड अस्पतालों में जहां बिस्तरों की भारी कमी हो गई है, वहीं रोजाना स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से विभाग के अधिकारियों को भी चिता में डाल दिया है। सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के पास पहुंच गई है, जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा है। बिस्तरों के अभाव में स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन की ओर धकेल रहा है। वर्तमान में 1,134 संक्रमित होम आइसोलेशन के तहत उपचाराधीन है। बच्चों को भी जकड़ रहा कोरोना : पिछले वर्ष कोरोना का संक्रमण बच्चों को ज्यादा संक्रमित नहीं कर पाया था, लेकिन इस बार वायरस का हमला अधिक भयानक है। वयस्कों की तुलना में बच्चों की कोशिका में मौजूद रिसेप्टर को कोरोना आसानी से पकड़ रहा है। शून्य से 18 वर्ष तक के अब तक 1,500 से अधिक बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को बच्चे के लिए अस्पताल शुरू करना पड़ा है। बॉक्स..

कोरोना से प्रभावित जिले के ब्लाक

ब्लाक संक्रमित फीसद

बिसरख 10,386 35

दनकौर 4,160 14

दादरी 1,779 6

जेवर 421 1

अन्य 11,733 39

---

कोरोना की चपेट में उम्रवार लोगों का आंकड़ा

आयु संक्रमित

0-10 - 968

11-20 - 1,876

21-40 - 14,464

41-60 - 8,610

60 से ऊपर - 3,507


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.