Move to Jagran APP

शहरवासियों की राह आसान बनाएंगी 3448 करोड़ की परियोजनाएं

जागरण संवाददाता नोएडा नवंबर के पहले सप्ताह में नोएडा प्राधिकरण 183.66 करोड़ रुपये

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Oct 2021 08:43 PM (IST)Updated: Mon, 25 Oct 2021 08:43 PM (IST)
शहरवासियों की राह आसान बनाएंगी 3448 करोड़ की परियोजनाएं
शहरवासियों की राह आसान बनाएंगी 3448 करोड़ की परियोजनाएं

जागरण संवाददाता, नोएडा :

loksabha election banner

नवंबर के पहले सप्ताह में नोएडा प्राधिकरण 183.66 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा सकता है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से समय मांगा गया है।

इनमें खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए सर्फाबाद में मिनी स्टेडियम, यातायात को जाम मुक्त बनाने के लिए अंडरपास के अलावा सेक्टर विकास, हरियाली व नोएडा के प्रवेश द्वार शामिल है। इन सभी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। फाइनल टच देने का कार्य किया जा रहा है, जिसको लेकर सोमवार को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर नोएडा प्राधिकरण चेयरमैन संजीव मित्तल के साथ सिविल विभाग की ओर से विचार विमर्श किया गया।

बता दें अप्रैल 2017 से अब तक प्राधिकरण की 13 हजार 721 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 3144 करोड़ की परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। 11 सौ करोड़ की परियोजनाओं प्रस्तावित ही। इनका जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। नवंबर में 183.66 करोड़ की लागत से छह परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इनमें औद्योगिक सेक्टर-145,151,158 का विकास 39.59 करोड़ की लागत से, सेक्टर-51,52,71,72 क्रासिग अंडरपास का शुभारंभ 59.33 करोड़, मिनी स्टेडियम 54.16 करोड़, सेक्टर-117 में मास्टर ग्रीन बेल्ट 23.99 करोड़, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नोएडा प्रवेश द्वार 4.99 करोड़ व सेक्टर-157 व 159 के मध्य नोएडा का प्रवेश द्वार 1.6 करोड़ की परियोजनाएं शामिल है। वहीं 463 करोड़ की लागत से सेक्टर-82 सिटी बस टर्मिनल का निर्माण, एक्सप्रेस-वे की रिसरफेसिग, तीन स्थानों पर अंडरपास, कालिदी कुंज प्रवेश द्बार, गोवंश आश्रय स्थल का कार्य 31 दिसंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी 2022 में 552 करोड़ की लागत से दो नए एसटीपी, 50 क्यूसेक गंगा जल परियोजना, आइटीएमएस परियोजना का कार्य पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा 1154 करोड़ की दो एलिवेटेड एवं एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। 1096 करोड़ की लागत से हैबिटेट सेंटर, गोल्फ कोर्स व हेलीपोर्ट का निर्माण के साथ मुख्य प्रशासनिक भवन का कार्य भी किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.