नोएडा के दादरी में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी ठोकर
नोएडा के दादरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के घोड़ी बछैड़ा गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को तेज गति व लापरवाही से आ रहे डंपर ने कूचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान जिला बुलंदशहर थाना सिकंद्राबाद के शेरपुर गांव निवासी 19 वर्षीय मोंटू, श्वेत व 20 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। तीनों दोस्त थे। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। तीनों ग्रेटर नोएडा में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
हादसा शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब हुआ। तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव शेरपुर से ग्रेटर नोएडा आ रहे थे। जैसे ही घोड़ी बछैड़ा के पास हायर फैक्ट्री के समीप पहुंचे तेज गति व लापरवाही से आ रहे डंपर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों डंपर के टायर के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद चालक माैके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने डायल 112 पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम भेजने के साथ ही उनके स्वजनों को सूचना दी।
सूचना पर पीड़ित स्वजन भी घटनास्थल पहुंच गए। वहां का मंजर देखकर उनकी चीखें निकल गईं। दादरी कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि डंपर जब्त करने के साथ ही पुलिस ने आरोपित चालक को भी दबोच लिया है। चालक की पहचान बिहार के खारटवा गांव निवासी मनीष यादव के रूप में हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।