'एक मिनट में सही कर दूंगा...', नोएडा में बाइक टकराने पर भिड़े दो पक्ष; जमकर चले हेलमेट
नोएडा के सेक्टर 107 में दो बाइक सवारों की टक्कर के बाद विवाद हो गया। कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों ने हेलमेट से हमला किया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।

बाइक टकराने के बाद मारपीट करते दो पक्ष। सौजन्य- वीडियो ग्रैब सोशल मीडिया
जागरण संवाददाता, नोएडा। आपस में बाइक टकराने पर बाइक सवार दो पक्ष आपा खो बैठे। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई। दोनों पक्षों में जमकर हेलमेट चले और मारपीट भी हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सेक्टर 39 थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल 26 सेकंड के वीडियो में हेलमेट पहना व्यक्ति नीली टीशर्ट पहने ऑनलाइन डिलीवरी करने व्यक्ति से हाथापाई कर रहा है, जबकि लाल टीशर्ट पहना व्यक्ति हेलमेट पहने व्यक्ति को रोक रहा है।
चौथा व्यक्ति भी बीच बचाव कराने के लिए आता है। इतने में हेलमेट पहने व्यक्ति लाल टीशर्ट पहने व्यक्ति को धक्का देकर नीचे गिरा देता है। उसके सिर पर हेलमेट मारता है। नीली शर्ट पहना व्यक्ति भी हेलमेट से हमला करता है। पहला पक्ष कह रहा है कि सही कर दूंगा एक मिनट में...। फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होती है।
पूरे मामले की अन्य व्यक्ति वीडियो बना लेता है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
रोडरेज में मौत तक हो चुकी
नोएडा में पहले भी रोडरेज के मामले सामने आ चुके हैं। जनवरी 2025 में ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर इलाके में आटो चालक मुकेश कुमार का बाइक सवार रविकांत से विवाद हो गया था। विवाद बढने पर रविकांत ने अपने दोस्तों को बुलाकर मारीपीट की थी।
इसी दौरान मुकेश की मौत हो गई थी। उधर, दिसंबर 2024 में फेज तीन थाना क्षेत्र में यूट्यूबर राजबीर सिसोदिया ने रोडरोज में कार चालक को पीटा था। उधर, जुलाई 2025 में सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में दो कार टकराने पर भी चालक को पीटने का मामला सामने आया था।
ग्रेट वैल्यू शरणम सोसायटी के पास हुई मारपीट
मारपीट करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।