Move to Jagran APP

एनजीओ या संस्था नहीं स्वयं बीएलओ के पास जमा करें फार्म : केशव कुमार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में सं

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 08:08 PM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 08:08 PM (IST)
एनजीओ या संस्था नहीं स्वयं बीएलओ के पास जमा करें फार्म : केशव कुमार
एनजीओ या संस्था नहीं स्वयं बीएलओ के पास जमा करें फार्म : केशव कुमार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। एक सितंबर से शुरू अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान बीएलओ 23 सितंबर, सात, 14 व 28 अक्टूबर को मतदान केंद्रों पर बैठेंगे। अन्य दिनों में बीएलओ सेक्टर व सोसायटी में घर-घर जाएंगे। अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, मतदाता कार्ड में दर्ज गलतियों को सही कराने, मतदाता सूची से नाम कटवाने व संशोधन कराने के लिए लोगों के फार्म भराए जा रहे हैं। इसमें लोग रुचि दिखा रहे हैं। अभी तक दस हजार लोग आवेदन कर चुके हैं। मतदाता सूची संबंधी लोगों की तमाम समस्याएं हैं। समस्याओं के समाधान के लिए दैनिक जागरण ने अपने ग्रेटर नोएडा कार्यालय में हेलो जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जनपद के एडीएम वित्त एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने लोगों के सवालों का जवाब दिया। प्रस्तुत हैं उसके प्रमुख अंश :

loksabha election banner

---------

भाई के पहचान पत्र पर दूसरे व्यक्ति का फोटो लगा है। सुधार के लिए फार्म भरा गया है अभी तक गलती सही नहीं हुई है, क्या करना चाहिए?

राजीव ¨सह तुगलपुर

- 23 सितंबर रविवार को आपके निकटतम बूथ पर सुबह दस से शाम चार बजे तक बीएलओ बैठेंगे। वहां पहुंचकर आप फार्म आठ भरें। उसकी रिसी¨वग अवश्य लें। नवंबर तक आप को सुधार के साथ नया कार्ड मिल जाएगा।

---------------

वोटर कार्ड में नाम गलत लिखा है, सुधार के लिए पूर्व में फार्म भरा था, क्या करना चाहिए?

दिनेश शर्मा, जेवर

रविवार को अपने नजदीकी बूथ पर जाकर वोटर लिस्ट जांच लें। हो सकता है नई वोटर लिस्ट में सुधार हो गया हो। यदि सुधार नहीं हुआ है तो दोबारा फार्म भर दें। चार जनवरी को नई वोटर लिस्ट जारी होगी। नई लिस्ट में सुधार हो जाएगा। मेरा वोटर कार्ड खो गया है, नया कार्ड बनवाने के लिए क्या करना होगा?

जितेंद्र कुमार, रबूपुरा

तहसील में मतदाता पंजीकरण केंद्र है। पंजीकरण केंद्र प्रत्येक कार्य दिवस में खुला रहता है। वहां पर जाकर आप को फार्म भरना होगा। 25 रुपये की रशीद कटवानी होगी। नवंबर तक नया कार्ड मिल जाएगा।

---------

गांव में कुछ व्यक्तियों के नाम सूची में कई बार हैं, अन्य लोगों के नाम नहीं हैं।

- ममता शर्मा, बिलासपुर

अगर किसी का नाम सूची में कई बार है तो शिकायत मिलने पर जांच के बाद उनका नाम काट दिया जाएगा। जिन लोगों के नाम नहीं हैं उन्हें चाहिए कि नाम शामिल कराने के लिए फार्म सात भरें। नई सूची में उनका नाम शामिल हो जाएगा।

----------

सूची में पत्नी का नाम शामिल कराने के लिए फार्म भरा था, बावजूद नाम शामिल नहीं हुआ?

- सतवीर ¨सह, नागर बंबावड

नजदीकी बूथ पर जाकर एक बार सूची देख लें। यदि नाम शामिल नहीं हुआ है तो फार्म छह दोबारा भर दें। फार्म में अपना मोबाइल नंबर भी अंकित कर दें। संबंधित मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। नई सूची में नाम शामिल हो जाएगा।

----------

नोटा का प्रचार-प्रसार आप लोगों के द्वारा क्यों नहीं किया जाता है?

- नीरज शर्मा, जेवर

यदि कोई मतदाता किसी को वोट नहीं देना चाहता है तो नोटा का बटन दबा सकता है। आयोग के द्वारा नोटा के प्रचार-प्रसार का कोई प्रावधान नहीं है।

------------

बूथ पर अक्सर बीएलओ नहीं आते हैं, पूर्व में फार्म भरकर जमा किया अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्या करना चाहिए?

संजय पाराशर

संबंधित बूथ की जांच कराई जाएगी। लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई होगी। किसी संस्था को देने की बजाए आप स्वयं फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा करें। नई सूची में नाम शामिल हो जाएगा।

------------- हेलो जागरण में अर्जुन ¨सह, गौरव, मनोज, ऊषा, सुनील कुमार, तस्लीम चौहान, विवेक आनंद, नरेंद्र ¨सह, रोहित नागर, कपिल, कर्मवीर नागर, मनोज शर्मा, महकार ¨सह, जितेंद्र शर्मा, लोकेश कुमार, शिवराम, शिल्पी पांडे, वीरेंद्र पाल, संदीप सहित अन्य लोगों ने भी फोन किए।

-----------

व्यक्तिगत परिचय

नाम-केशव कुमार

मूल निवासी-जमशेदपुर झारखंड

शिक्षा- एमफिल

एसडीएम के रूप में तैनाती-बलिया, औरैया, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, गाजियाबाद व नोएडा।

मौजूदा तैनाती : एडीएम वित्त एवं राजस्व, गौतमबुद्धनगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.