Move to Jagran APP

यूपी के कारोबारी को मिली धमकी- पहले आतंकी बनो फिर अोसामा को मानो भगवान

धमकी से परेशान कारोबारी ने सोमवार को थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 22 Jan 2018 04:27 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jan 2018 07:17 AM (IST)
यूपी के कारोबारी को मिली धमकी- पहले आतंकी बनो फिर अोसामा को मानो भगवान
यूपी के कारोबारी को मिली धमकी- पहले आतंकी बनो फिर अोसामा को मानो भगवान

नोएडा (जेएनएन)। जहां सोमवार को एक ओर गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी गिरफ्तार हुआ है, वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यूपी के नोएडा में एक नामी कारोबारी को आतंकी संगठन ज्वाइन कराने की कोशिश हुई है। जानकारी मिलने पर जहां कारोबारी के परिवार में हड़कंप मचा है, वहीं परेशान कारोबारी ने सोमवार को थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित कारोबारी की नाम शैलेंद्र शर्मा है। 

loksabha election banner

वहीं, गणतंत्र दिवस से ठीक पहले शहर के बिल्डर को आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए मैसेज आने से पुलिस और एटीएस सचेत हो गई है। मैसेज में ओसामा बिन लादेन को भगवान बताया गया है। एक हफ्ते पहले आए इस मैसेज को बिल्डर ने शुरू में नजरअंदाज कर दिया।

शैलेंद्र के मुताबिक, उसके पास लगातार ऐसे मैसेज आ रहे हैं, जिसमें ओसामा को भगवान बताया जा रहा है। शैलेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके पास धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं।

लगातार मैसेज आने पर सोमवार को उन्होंने कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। वहीं नंबर के आधार पर जांच हो रही है। एटीएस भी अपने स्तर से जांच में जुट गई है।

गृह मंत्रालय को भी इस मामले से अवगत कराया जाएगा। सेक्टर-23 में शैलेंद्र शर्मा बिल्डर हैं। सेक्टर-63 में उनका दफ्तर है। इनके मोबाइल नंबर पर 10 जनवरी की सुबह 10:48 बजे 9071457559 नंबर से मैसेज आया। इसमें ओसामा बिन लादेन को भगवान बताया गया। साथ ही उसके आतंकी संगठन से जुड़ने को कहा गया। शैलेंद्र शर्मा ने पहले इसे मजाक समझा। फिर 12 जनवरी की सुबह से वही मैसेज लगातार आ रहे हैं।

सोमवार सुबह जब उसी नंबर से जिहाद का मैसेज आया तब उन्होंने कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस से लिखित शिकायत दी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस नंबर से मैसेज किया गया वह कर्नाटक का है। सुरक्षा एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस से ठीक पहले आ रहे इस तरह के मैसेज को गंभीरता से लिया है।

कर्नाटक पुलिस को भी इस संबंध में एटीएस की तरफ से बता दिया गया है। एटीएस के सीओ अनूप सिंह का कहना है कि आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए आ रहे मैसेज को गंभीरता से लिया गया है। हो सकता है यह किसी का मजाक भी हो, लेकिन सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।

इन मैसेज में उससे कहा जा रहा है कि वह ओसामा को भगवान माने और हमारे आतंकी संगठन के साथ जुड़े। शैलेंद्र ने थाना सेक्टर-24 में शिकायत दी है।

वहीं, पुलिस का कहना है कि वह इस धमकी और पीड़ित की शिकायत को गंभीरत से ले रही है। माना जा रहा है कि मजाक करना होता है वह टेलीफोन बूथ से फोन करता, लेकिन यहां पर तो बकायदा वाट्सएप नंबर से धमदी दी जा रही है। 

इस नंबर से आए वाट्सएप पर एक ही मैसेज कई बार लिखा गया है- 'ओसामा बिन लादने इज आवर गॉड'। शैलेंद्र शर्मा को 9071457459 नंबर से ये सभी वाट्सएप मैसेज आए हैं। 

बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्य अब्दुल सुभान कुरैशी को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया। कुरैशी देश में कई बम धमाकों की वारदातों में शामिल था। इसने अंग्रेजी मीडियम स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। कुरैशी को 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड में लिया गया है।

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अब्दुल सुभान कुरैशी ने देश की कई नामचीन प्राइवेट कंपनियों में अच्छे वेतनमान  पर काम किया था। यह बम बनाने में माहिर है। यह ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित करता था। तौकीर सिमी का मुखिया भी बना था। इसे भारत का बिन लादेन भी कहा जाता है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा ने बताया कि कर्नाटक में इसकी मुलाकात भटकल ग्रुप से हुई थी और सीमी के साथ मिलकर इसने इंडियन मुजाहिदीन के लिए काम किया था। यह पिछले कई सालों से नेपाल में रह रहा था और सऊदी अरब भी गया था। यह कुछ दिन पहले दिल्ली में अपने एक सहयोगी से मिलने आया था।

अब्दुल सुभान साल 1999 और 2000 के दौरान आतंकी गतिविधियों में शामिल हुआ था. यह साल 2007 से 2013 के बीच देश में हुए कई बम धमाकों में शामिल था। वहीं, तीन दिन पहले बिहार के बोधगया में मिले बम वाले मामले से भी इसके तार जुड़े हो सकते हैं।

इसके अलावा यह साल 2008 में गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में हुए बम धमाकों का मास्टर माइंड भी था। इन बम धमाकों में 56 लोग मारे गए थे और 238 घायल हो गए थे. कुरैशी ने 2007-08 में सिमी के 4 ट्रेनिंग कैंप बनाए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.