Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में घर के बुझे दोनों चिराग, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़; गांव में पसरा मातम

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:56 AM (IST)

    नोएडा के दनकौर में संजय प्रजापति के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पैर टूटने से लाचार पिता के बाद सड़क हादसे में दो बेटों की मौत हो गई। परिवार आर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    हादसे का शिकार दोनों भाई विशाल और प्रियांशु। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, बिलासपुर (नोएडा)। नोएडा के दनकौर क्षेत्र के मंडी श्याम नगर निवासी कामगार संजय प्रजापति के परिवार पर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूटा। पहले हादसे में साेनू का पैर टूटा, आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार का भरण पोषण करने के लिए दोनों बेटों ने कंधों पर बोझ उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू कुछ ही दिन राहत की सांस ले सके थे कि बृहस्पतिवार को सिकंदराबाद में सड़क दुर्घटना ने दाेनों बेटों की जिंदगी निगल ली। एक बेटी है वह भी गंभीर बीमार है। भाइयों की मौत से दंपती व बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी हृदय विदाकर चित्कारें सुनकर हर किसी की आंखें बार-बार बार नम हो रहीं थी।

    क्षेत्र के मंडी श्याम नगर निवासी कामगार संजय प्रजापति एक माह पहले घर में गिरने से उनका पैर टूट गया था, जिस पर अभी भी प्लास्ट चढ़ा है। पैर टूटने से वह मजदूरी करने की स्थिति में नहीं रहे।

    परिवार की गृहस्थी की गाड़ी चलाने के लिए इंटर मीडिएट में पढ़ाई कर रहे बड़े बेटे विशाल 22 ने सब्जी और कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहे प्रियांशु 17 ने फास्ट फूड का दुकान शुरू की थी।

    बृहस्पतिवार को दोनों बाइक सिंकदराबाद स्थित नवीन मंडी से बिक्री करने के लिए सब्जी खरीदने गए थे। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे की सूचना मिलते संजय उनकी पत्नी हरकेशी व बेटी शालू बेहोशी की हालत में पहुंच गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

    शव पहुंचते ही मां बेटी दोबारा बेसुध हो गईं। संजय को लोगों ने सहारा दिया और ढांढस बंधाया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के गांवों के लोग भी पहुंच गए। हर कोई ढांढस बंधाते दिखा।

    रो-रोकर स्वजन बेदम हो रहे थे। फिलहाल ग्रामीणों ने दोनों भाइयों के शवों को अंतिम संस्कार कराया। गांव में सन्नाटा पसरा है, बस संजय, उनकी पत्नी व बेटी की चित्कारें गूंज रही हैं।