Move to Jagran APP

Sudeeksha Bhati Death Case: बुलेट सवार मनचलों की वजह से गई होनहार सुदीक्षा की जान

Sudeeksha Bhati Death Case परिजनों ने बताया कि अमेरिका से छुट्टियों परआई सुदीक्षा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर गरीब बच्चों को ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग सिखा रही थीं।

By JP YadavEdited By: Published: Tue, 11 Aug 2020 04:32 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 07:51 AM (IST)
Sudeeksha Bhati Death Case: बुलेट सवार मनचलों की वजह से गई होनहार सुदीक्षा की जान
Sudeeksha Bhati Death Case: बुलेट सवार मनचलों की वजह से गई होनहार सुदीक्षा की जान

नोएडा [राजीव वशिष्ठ]। Sudeeksha Bhati Death Case:  सुदीक्षा भाटी की मौत के बाद मंगलवार दिनभर सोशल मीडिया पर 'Justice For Sudeeksha' ट्रेंड करता रहा। लोगों में सुदीक्षा की मौत पर खासी नाराजगी है। इस घटना के बाद से समूचा विपक्ष उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

loksabha election banner

इसी के साथ भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर ने भी सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत को लेकर ट्वीट किया है- 'एक गरीब परिवार से निकलकर अमेरिका में पढ़ाई करने वाली बहन सुदीक्षा भाटी हमारे बीच नहीं रही। आज सड़क छाप शोहदों के छेड़खानी से बचने के प्रयास में उनकी एक्सीडेंट से मौत हो गई। अत्यंत ही दुखद! दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो एवं सुदीक्षा के परिवार को उचित आर्थिक मदद दी जाए।

वहीं, कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी ने कहा कि बुलंदशहर की बेटी सुदीक्षा के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना उत्तर प्रदेश के लिए घोर शर्मनाक बात है और महिला विरोधी भारतीय जनता पार्टी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह असफल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.