Move to Jagran APP

योगी 2.0 में नोएडा में सरपट दौड़ रही मुठभेड़ एक्सप्रेस, पहले जैसा ही है खाकी का तेवर और तरीका

Noida Police Encounter दस मार्च को सूबे में योगी की फिर से सरकार बनी और तब से कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में मुठभेड़ एक्सप्रेस सरपट दौड़ रही है। योगी 2.0 में अब तक जिले में कुल 51 मुठभेड़ हुई है।

By Abhishek TiwariEdited By: Published: Wed, 29 Jun 2022 11:02 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2022 11:02 AM (IST)
योगी 2.0 में नोएडा में सरपट दौड़ रही मुठभेड़ एक्सप्रेस, पहले जैसा ही है खाकी का तेवर और तरीका
योगी 2.0 में नोएडा में सरपट दौड़ रही मुठभेड़ एक्सप्रेस

नोएडा [रविप्रकाश सिंह रैकवार]। पिछले विधानसभा चुनाव में सुरक्षा का मुद्दा मतदाताओं के केंद्र बिंदु में रहा। अपराधियों के दुस्साहस पर योगी सरकार का पहला कार्यकाल शानदार रहा और प्रदेश के हर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई। योगी 2.0 में भी खाकी का तेवर और तरीका पहले जैसा ही रहा और बदमाशों का पुलिस संग हुई मुठभेड़ में घायल होना बदस्तूर जारी रहा।

loksabha election banner

दस मार्च को सूबे में योगी की फिर से सरकार बनी और तब से कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में मुठभेड़ एक्सप्रेस सरपट दौड़ रही है। योगी 2.0 में अब तक जिले में कुल 51 मुठभेड़ हुई है। नोएडा जोन में सबसे ज्यादा 20, सेंट्रल नोएडा जोन में 18 और ग्रेटर नोएडा जोन में 13 मुठभेड़ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई है।

कोतवाली के हिसाब से अगर देखा जाए तो नोएडा जोन की सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने सबसे ज्यादा आठ, ग्रेटर नोएडा जोन की बीटा दो कोतवाली पुलिस ने सात और सेंट्रल नोएडा जोन की फेस दो कोतवाली पुलिस और बदमाशों संग छह मुठभेड़ हुई है। इस दौरान कई इनामी बदमाश भी घायल हुए हैं।

आचार संहिता लगते ही थम गई थी रफ्तार

विधानसभा चुनाव के पूर्व जैसे ही आचार संहिता लगी, जिले में मुठभेड़ भी करीब एक माह के लिए बंद हो गई। हालांकि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चारों तरफ सख्त थी और इस दौरान कई कुख्यात आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया। सरकार बनते ही मुठभेड़ ने फिर से रफ्तार पकड़ ली। सरकार के गठन के बाद मुठभेड़ का जो सिलसिला चला वह अब तक जारी है।

टूटेगी अपराधियों की कमर

संयुक्त पुलिस आयुक्त ला एंड आर्डर लव कुमार ने बताया कि अपराध को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने जीरो टालरेंस की नीति अपनाई हुई है। आगे भी बदमाशों की कमर तोड़ने का काम पुलिस करती रहेगी। जो भी अपराध करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्ट्रीट क्राइम के साथ सभी प्रकार के अपराध को रोकना पुलिस की प्राथमिकता में है।

2020 और 2021 में भी खूब हुईं मुठभेड़

2020 में जिले में कुल 128 मुठभेड़ हुईं, जिसमें 225 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से 183 हथियार भी बरामद हुए हैं। वहीं 2021 में जिले में कुल 89 मुठभेड़ हुईं। इसमें 219 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और 159 हथियार बरामद हुए। 2021 में कुल 44 इनामी बदमाश भी गिरफ्तार किए गए। 2021 में एक लाख का इनामी बदमाश अजय उर्फ कालिया मुठभेड़ में मारा गया था। योगी 2.0 में कई इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.