Move to Jagran APP

सीएम योगी का बड़ा एलान- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट के बारे में बताया कि 2024 तक जेवर में शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह यूपी का पांचवां अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। सीएम के अनुसार यह प्रोजेक्ट 34000 करोड़ रुपये से बनेगा जिससे करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

By Prateek KumarEdited By: Published: Tue, 23 Nov 2021 08:41 PM (IST)Updated: Tue, 23 Nov 2021 09:18 PM (IST)
सीएम योगी का बड़ा एलान- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो।

नोएडा [अरविंद मिश्रा]। ईमानदार और कर्मठ सरकार ही दमदार परिणाम दे सकती है। राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव के कारण नोएडा एयरपोर्ट की जो मांग तीस साल से पूरी नहीं हुई थी। वह 25 नवंबर को पूरी होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। गौतमबुद्ध नगर के साथ पूरे क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनाएं बनेंगी। उत्तर प्रदेश देश का इकलौता प्रदेश होगा, जहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे। ये बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास स्थल पर कहीं। वह कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए जेवर पहुंचे थे।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोग तीस-पैंतीस साल से एयरपोर्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव के कारण उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई। 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया गया। एयरपोर्ट का पहला चरण दस हजार करोड़ रुपये का होगा। पूरी परियोजना में 34 से 35 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। 2024 में एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। यह देश का पहला प्रदूषण मुक्त एयरपोर्ट होगा। एमआरओ, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, ईस्टर्न, वेस्टर्न फ्रेट कारिडोर, मल्टी माडल लॉजिस्टिक हब से क्षेत्र में बड़े निवेश के साथ रोजगार की असीम संभावनाएं होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जबरदस्त काम हुआ है। क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी पर तेजी से काम हुआ है। जो क्षेत्र पिछड़े माने जाते थे, आज वहां एयरपोर्ट बन रहे हैं। चित्रकूट, आजमगढ़, श्रीवास्ती, अलीगढ़, मुरादाबाद आदि में 11 एयरपोर्ट बन रहे हैं। 2017 में प्रदेश में मात्र दो एयरपोर्ट थे, 25 शहर एयरकनेक्टिविटी से जुड़े थे। पांच सालों में प्रदेश में नौ एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं।

80 शहर एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं। मुरादाबाद एयरपोर्ट का निर्माण भी अंतिम चरण में है। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हो चुका है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है। पश्चिम से पूर्व को जोडऩे के लिए गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू होने जा रहा है। गोरखपुर, बलिया ङ्क्षलक एक्सप्रेस वे का काम हो रहा है। प्रदेश भर में एक्सप्रेस वे का जाल फैल रहा है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, समर्पण व कर्मठता से ही यह संभव है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.