Noida: बिजली चोरी के मिलीभगत में SDO और JE निलंबित, जांच का दायरा बढ़ने से कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
मेरठ की संयुक्त विजलेंस टीम की तरफ पकड़े गए बिजली चोरी के मामले में सांठ गांठ में शामिल रहने पर विद्युत निगम ने एसडीओ व जेई को मंगलवार को निलंबित कर दिया है। छलेरा में अवैध तरीके से ई- रिक्शा और बैटरी चार्जिंग के मामले सामने आए थे। (सांकेतिक तस्वीर)