Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में विद्युत निगम का कार्यकारी सहायक सस्पेंड, उपभोक्ता से गाली-गलौज करने पर हुई कार्रवाई

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 12:42 PM (IST)

    नोएडा में विद्युत निगम के डिवीजन एक कार्यालय में कार्यकारी सहायक विनीत शर्मा को उपभोक्ता से गाली गलौज करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शर्मा उपभोक्ता के साथ दुर्व्यवहार करते दिख रहे थे। पीड़ित ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत की जिसके बाद निगम अधिकारियों ने जांच करके यह कार्रवाई की।

    Hero Image
    ऊर्जा मंत्री से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई | (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, नोएडा। शहर के डिवीजन एक कार्यालय में उपभोक्ता से गाली गलौज करने के मामले में कार्यकारी सहायक विनीत शर्मा को निलंबित कर कार्रवाई की गई है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में निगम का कार्यकारी सहायक उपभोक्ता से गाली गलौज करते हुए नजर आ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित ने मामले की शिकायत ऊर्जा मंत्री से की। निगम अधिकारियों ने जांच के बाद कार्यकारी सहायक को निलंबित किया है। शनिवार को नोएडा के विद्युत नगरीय वितरण खंड के डिवीजन एक कार्यालय में सोरखा गांव के रहने वाले उमेश पुरी बिजली बिल से संबंधित शिकायत लेकर निगम कार्यालय पहुंचे। इसी दौरान कार्यालय में तैनात कार्यकारी सहायक विनीत शर्मा ने उनके साथ गाली-गलौज की।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

    वायरल हुई वीडियो में उमेश ने हाथ में लगी चोट दिखाते हुए कार्यकारी सहायक पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया। उमेश ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से शिकायत की। आरोप है कि विद्युत निगम के अधिकारियों ने इस संबंध में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही निगम अधिकारी हरकत में आए और जांच के बाद कार्यकारी सहायक विनीत शर्मा को निलंबित कर कार्रवाई की है। वीडियो में उमेश ने निगम कर्मियों पर गुंडई करने का भी आरोप लगाया।

    अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि विद्युत नगरीय वितरण खंड़ एक में तैनात कार्यकारी सहायक विनीत शर्मा पर जांच के बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में वह विद्युत नगरीय वितरण खंड़-सात में अधिशासी अभियंता कार्यालय में संबद्ध रहेंगे। उनको विभागीय नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।