Noida: 300 करोड़ का ड्रग्स... 41 सवाल, जवाब एक 'आई एम इनोसेंट', मोबाइल का डाटा डिलीट; पुलिस कराएगी रिकवर

17 मई को पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री के भंडाफोड़ के दौरान पुलिस ने मौके से चार मोबाइल बरामद किए थे। चारों मोबाइल में पैटर्न लाक लगा हुआ था। इसको खुलवाने के लिए पुलिस ने चार आरोपितों इमैनुएल जान कोफी डेनियल अजूह व अजोकू उबाका को रिमांड पर लिया है।