Noida Car Parking: नोएडा की कार पार्किंग में कर रहे थे अवैध वसूली, तीन गिरफ्तार; बरामद हुई पर्ची मशीन
शहर में सरफेस पार्किंग खत्म होने और नया टेंडर जारी न होने के कारण पूरे शहर में सरफेस पार्किंग इस समय वाहन चालकों के लिए फ्री चल रही है। सेक्टर-104 में जबरन वसूली करने वाले तीन लोगों को नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता ने पकड़ पुलिस के हवाले किया है।