नोएडा, जागरण संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित जिले के कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं 20 से 24 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। प्रथम पाली में सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक और द्वितीय पाली में साढ़े बारह बजे से ढाई बजे तक परीक्षाएं कराई जाएंगी। 20 मार्च को पहले दिन मौखिक परीक्षाएं होगी। दूसरे दिन से विषय की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में 511 स्कूलों के करीब एक लाख छात्र शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी हैं।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी, जिसे तय समय पर पूरा करके बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग की व्यवस्था की गई है। प्रश्नपत्रों को स्कूलों में भेजने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग की है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि 20 मार्च से कक्षा दो से पांच तक के छात्रों की मौखिक और लिखित परीक्षा होगी। कक्षा छह से आठ तक की लिखित परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को चारों ब्लाक संसाधन केंद्र पर 20 मार्च को प्रश्न पत्र प्राप्त कराए जाएंगे। परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन कराई जाएगी।

इसके साथ ही परीक्षा के दिन स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों की भी निरीक्षण में ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा के समाप्त होने के बाद 26 से 30 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। 31 मार्च को परिणाम वितरित किए जाएंगे। इसके बाद एक अप्रैल से नए सत्र की शुरूवात होगी। नए सत्र के पहले दिन धूमधाम से छात्रों का स्कूलों में स्वागत किया जाएगा।

Edited By: Abhi Malviya