Noida Accident: नशे में धुत्त था BMW ड्राइवर, 2019 मॉडल कार के हो चुके हैं 16 चालान
नोएडा में चाइल्ड पीजीआई के पास बीएमडब्ल्यू ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। स्कूटी सवार शॉर्टकट के चक्कर में गलत दिशा में जा रहे थे। पुलिस ने नशे में गाड़ी चला रहे कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। कार के 16 चालान पहले हो चुके हैं।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई के सामने शनिवार देर रात जन्मदिन पार्टी से लौट रहे बीएमडब्ल्यू 520 डी कार के चालक ने विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार तीन को सामने से टक्कर मार दी।
इससे स्कूटी सवार पांच साल की बच्ची समेत तीनों कार के शीशे से टकराकर दूर जा गिरे, जबकि स्कूटी कार में फंसकर करीब सौ मीटर तक घिसटते चली गई।
हादसे के बाद तीनों को प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि शॉर्टकट के चक्कर में स्कूटी सवार विपरीत दिशा से आ रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
.jpg)
नोएडा सेक्टर 20 थाना पुलिस की गिरफ्त में कार चालक और उसका दोस्त। सौ. पुलिस
दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में ड्राइवर ने पी थी शराब
एसीपी प्रवीण कुमार ने बताया कि यश डीयू से बीबीए पास है। उसका दोस्त अभिषेक दिल्ली द्वारका के कॉलेज से एमबीए कर रहा है। दोनों के पिता कारोबारी हैं। यश कार सेल-परचेज का काम करता है।
पांच दिन पहले उसने सेक्टर 39 के गगनदीप से कार बेचने के लिए लिया था। शनिवार रात दोनों सेक्टर 39 में दोस्त के यहां जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर कार से एलिवेटेड रोड की ओर जा रहे थे। मेडिकल में पुष्टि हुई कि दोनों शराब के नशे में थे।
2019 मॉडल की कार के हो चुके 16 चालान
पुलिस जांच में सामने आया है कि कार 2019 मॉडल की है। छह साल में 12 चालान ओवरस्पीड, दो पार्किंग रूल्स, एक स्टाप लाइन, एक बिना डीएल के वाहन चलाने संबंधी हुए हैं। आरटीओ एप रिकॉर्ड के मुताबिक कोई भी चालान जमा नहीं किया है।
अस्पताल में बच्ची को दिखाकर लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 45 सदरपुर खजूर कॉलोनी के गुल मोहम्मद बिजली का काम करते हैं। शनिवार को उनकी पांच वर्षीय बेटी आयत की तबीयत खराब हो गई। गुल मोहम्मद स्कूटी से आयत को रात में ही अपने साले राजा के साथ चाइल्ड पीजीआई में दिखाने गए थे। उपचार के बाद रात करीब सवा 12 बजे तीनों घर के लिए निकल लिए।
गेट नंबर चार के पास बने यूटर्न की ओर बढ़े तभी सेक्टर 37 की ओर से आ रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी। तीनों का सिर कार के शीशे से टकराया और सड़क पर दूर जा गिरे। घटना के समय किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था।
कितनी थी कार की रफ्तार?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी। तीनों को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने आयत को मृत घोषित कर दिया। गुल मोहम्मद व राजा का उपचार चल रहा है। दोनों के हाथ, पैर, सिर में गंभीर चोटे आई हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित चालक की पहचान सेक्टर-37 के यश शर्मा व उसके साथी सेक्टर 70 के अभिषेक रावत के रूप में हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।