Move to Jagran APP

Home Guard salary Scam:घोटाले का मास्टरमाइंड मंडल कमांडेंट खुद आया था सबूत मिटाने Noida News

घोटाले का मास्टरमाइंड मंडल कमांडेंट राम नारायण चौरसिया गिरफ्तारी से तीन दिन पहले अलीगढ़ से ग्रेटर नोएडा आया था।

By Mangal YadavEdited By: Published: Wed, 27 Nov 2019 10:33 AM (IST)Updated: Wed, 27 Nov 2019 10:33 AM (IST)
Home Guard salary Scam:घोटाले का मास्टरमाइंड मंडल कमांडेंट खुद आया था सबूत मिटाने Noida News
Home Guard salary Scam:घोटाले का मास्टरमाइंड मंडल कमांडेंट खुद आया था सबूत मिटाने Noida News

ग्रेटर नोएडा [प्रवीण विक्रम सिंह]। फर्जी मस्टर रोल तैयार कर होमगार्ड वेतन घोटाले की नींव रखने वाला घोटाले का मास्टरमाइंड मंडल कमांडेंट राम नारायण चौरसिया गिरफ्तारी से तीन दिन पहले अलीगढ़ से ग्रेटर नोएडा आया था। गिरफ्तारी के समय वह अलीगढ़ के मंडल कमांडेंट कार्यालय में तैनात था। वह सूरजपुर स्थित जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय आया था।

loksabha election banner

वहां उसने घोटाले से जुड़े साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया था। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका था। इसके अलावा आरोपित मंडल कमांडेंट ने  होमगार्डों  पर दबाव बनाया था कि वह प्लाटून कमांडर राजीव के खिलाफ एफिडेविट दें। जिससे कि राजीव के खिलाफ कार्रवाई हो। अब राजीव को आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घोटाले के पांच आरोपितों की पांच दिन की पुलिस रिमांड पूरी हो गई है। पुलिस ने मंगलवार शाम वापस उनको जेल में दाखिल कर दिया है। रिमांड पर पूछताछ में कई अन्य प्लाटून कमांडर के नाम पता चले है। केस में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

प्लाटून कमांडर राजीव कुमार ने की थी शिकायत

बता दें कि एसएसपी वैभव कृष्ण से जुलाई में होमगार्डों की डयूटी का फर्जी मस्टररोल तैयार कर भुगतान की शिकायत प्लाटून कमांडर राजीव कुमार ने की थी। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी विनीत जायसवाल ने प्राथमिक जांच की थी। केवल मई व जून में शहर की सात कोतवाली की हुई जांच में ही बड़े स्तर पर ड्यूटी के मस्टर रोल में गड़बड़ियां मिली थी।

फर्जी मस्टर रोल तैयार कर हुए भुगतान में करीब 50 फीसद से अधिक फर्जी ड्यूटी पकड़ी गई थी। आरोपितों ने फर्जी मुहर मोदीनगर से बनवाकर फर्जी मस्टर रोल बनवाए थे। आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य एकत्र होने के बाद बीते 20 नवंबर को पुलिस ने तत्कालीन जिला कमांडेंट (अब मंडलीय कमांडेंट अलीगढ़) रामनारायण चौरसिया, सहायक जिला कमांडेंट सतीश चंद और अवैतनिक प्लाटून कमांडर सत्यवीर यादव, शैलेंद्र कुमार व मोंटू कुमार को गिरफ्तार किया था। घोटाले के दौरान वर्ष 2017 से 2019 तक राम नारायण जिले में तैनात था।आरोपितों से पुलिस रिमांड पर हुई पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने फर्जी मस्टर रोल, असली मस्टर रोल सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए है। लेकिन पुलिस अभी फर्जी मुहर बरामद नहीं कर सकी है।

ये भी पढ़ेंः Home Guard salary Scam: मस्टर रोल में आग लगाने वाला आरोपित गिरफ्तार Noida News

होमगार्डों के वेतन घोटाले में चौकाने वाला खुलासा, संप्रेक्षण गृह ने जताई थी आपत्ति Noida News

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों के लिए यहां करें क्‍लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.