Move to Jagran APP

COVID-19 Vaccine: जानिए कितने मिनट में लगेगा कोरोना का टीका, वैक्सीन के लिए तीन प्रक्रियाएं हुईं अनिवार्य

Corona Vaccine Update सीएमओ डॉ. दीपक ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने का न्यूनतम समय 30 मिनट रहेगा। पहली प्रक्रिया में व्यक्ति की पहचान संबंधी कार्य होंगे। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड दिखाना होगा। दूसरी प्रक्रिया में वैक्सीन लगाई जाएगी। तीसरी में अवलोकन किया जाएगा।

By Prateek KumarEdited By: Published: Fri, 11 Dec 2020 06:20 PM (IST)Updated: Fri, 11 Dec 2020 08:12 PM (IST)
COVID-19 Vaccine: जानिए कितने मिनट में लगेगा कोरोना का टीका, वैक्सीन के लिए तीन प्रक्रियाएं हुईं अनिवार्य
प्रत्येक कोल्ड चेन पर वैक्सीनेशन के लिए बनाएं जाएंगे तीन बूथ।

नोएडा, आशीष धामा। Corona Vaccine Update: जनवरी 2021 के अंत तक कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद है, वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए जिले में 13 स्थान पर कोल्ड चेन बनाई गई है। वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक व्यक्ति काे तीन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। 

loksabha election banner

सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने का न्यूनतम समय कम से कम 30 मिनट रहेगा। पहली प्रक्रिया में व्यक्ति की पहचान संबंधी कार्य होंगे। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड दिखाना होगा। दूसरी प्रक्रिया में वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि तीसरी प्रक्रिया में वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति का करीब 30 से 40 मिनट अवलोकन किया जाएगा।

वैक्सीन का शरीर पर कोई गलत प्रभाव ताे नहीं पड़ा विभागीय टीम इसकी जांच करेगी। कोल्ड चेन का चयन समय पर वैक्सीन की उपलब्धता के मद्देनजर हुआ है, ताकि समय पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। हालांकि प्रथम चरण में 21 हजार फ्रंटलाइन वरियर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है, इसके लिए मानक तय कर लिए गए हैं।

28 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर व 36 डीप फ्रिजर की हुई व्यवस्था

13 कोल्ड चेन में 28 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर (आइएलएफ) व 36 डीप फ्रिजर (डीएफ) की व्यवस्था की गई है। यहां आबादी के अनुसार कोल्ड चेन में आइस लाइन रेफ्रिजरेटर व डीप फ्रिजर रखे गए हैं। वैक्सीन के लिए आइस लाइन रेफ्रिजरेटर का तापमान दो डिग्री व डीप फ्रिजर का माइनस बीस डिग्री निर्धारित है। इलैक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन) के जरिए विभागीय अधिकारी घर बैठे 24 घंटे कोल्ड चेन के तापमान की निगरानी कर सकेंगे। कोल्ड चेन में अलार्म भी फिट किया गया है, जो कि तापमान बढ़ने का संकेत देगा।

यहां बनाई गई कोल्ड चेन

सेक्टर-39 स्थित सीएमओ कार्यालय, सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल, बादलपुर सीएचसी, जेवर सीएचसी, दादरी सीएचसी, भंगेल सीएचसी, बिसरख सीएचसी, मामूरा पीएचसी, दनकौर पीएचसी, रबूपुरा पीएचसी, रायपुर यूपीएचसी, सूरजपुर यूपीएचसी

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.