Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri 2023: जागरण कनेक्ट नवरात्रि उत्सव क्‍व‍िज में लें भाग, जीतें आकर्षक उपहार

    नवरात्रि के नौ दिन देवी दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। यह उत्‍सव और उल्‍लास का भी समय है। इस मौके पर जागरण कनेक्‍ट लेकर आया है नवरात्रि उत्‍सव क्‍विज। उत्सव का हिस्सा बनें और अपने लिए कुछ खास हासिल करें। आसान सवालों के जवाब देकर आकर्षक पुरस्कार जीतें।

    By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Wed, 18 Oct 2023 01:31 PM (IST)
    Hero Image
    जागरण कनेक्ट नवरात्रि उत्सव क्‍व‍िज में लें भाग

    डिजिटल डेस्क, नोएडा। नवरात्रि के शुभ अवसर पर जागरण कनेक्ट ने एक विशेष क्‍व‍िज शुरू की है। इस क्‍व‍िज में भाग लेकर आप आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।

    इस क्‍व‍िज में आपको नवरात्रि से जुड़े आसान सवालों के जवाब देने होंगे। सर्वाधिक सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को लकी विनर्स चुना जाएगा। लकी विजेताओं को The Great Indian Dandiya Festival, Noida के गरबा पास जीतने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍व‍िज प्रतियोगिता की अवधि 12 अक्‍टूबर से 20 अक्‍टूबर, 2023 तक है।

    क्‍व‍िज में भाग लेने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

    • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
    • https://www.jagran.com/navratri-utsav-quiz-2023.html
    • अपनी जानकारी दर्ज करें।
    • क्‍व‍िज शुरू करें और सवालों के जवाब दें।
    • अधिक जानकारी के लिए जागरण कनेक्ट के इंस्टाग्राम हैंडल - @jagranconnect पर जाएं।