Move to Jagran APP

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा शहर में झाड़ियों में खड़ा दिखा एलियन ! पूरा सच जानने के लिए पढ़े- यह स्टोरी

शनिवार को ग्रेटर नोएडा के गांव के आसमान में एलियन देखने का दावा किया गया जिसके चलते वहां काफी देर तक हड़कंप मच रहा लेकिन बाद में सच्चाई पता चली कि वह एलियन की आकृति का एक गुब्बारा था। इस पर लोगों ने राहत की सांस ली।

By JP YadavEdited By: Published: Sat, 17 Oct 2020 11:50 PM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2020 11:44 AM (IST)
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा शहर में झाड़ियों में खड़ा दिखा एलियन ! पूरा सच जानने के लिए पढ़े- यह स्टोरी
ग्रेटर नोएडा के गांव भट्टा-पारसौल में मिले एलियन नुमां गुब्बारे की फोटो।

ग्रेटर नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। किसान आंदोलन के चलते विवादों में आया भट्टा-पारसौल गांव शनिवार को दिनभर किसी अन्य वजह से चर्चा में रहा। दरअसल, शनिवार को भट्टा-पारसौल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आसमान से एलियन के उतरने की चर्चा तेजी से लोगों के बीच तैरने लगी। हुआ यूं कि शनिवार दोपहर में भट्टा-पारसौल गांव में लोगों को एलियन जैसी चीज आसमान में उड़ती दिखाई दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते वह अपने 2 पतले पैरों की मदद से जमीन पर उतर आया। यह देखकर ज्यादातर ग्रामीण डर गए। दहशत का आलम यह था कि लोग उसके पास जाने से भी घबराते रहे। भीड़ जुटने की खबर से स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन वह भी कुछ देर के लिए भ्रम में पड़ी रही। वहीं, कुछ देर बाद हिम्मत जुटाते हुए पुलिसकर्मी तथाकथित एलियन के नजदीक पहुंचे तो हैरान रह गए। दरअसल, यह आदमीनुमां गुब्बारा था और हवा भरने के लिए चलते आसमान में उड़ रहा था। जैसे ही हवा कुछ कम हुई तो जमीन पर आ गिरा।

loksabha election banner

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह एक गुब्बारा था, जो एक सुपर हीरो नुमां  आकृति में था। यह हवा में काफी देर रहा, लेकिन उसकी हवा निकलने लगी, जिससे यह गुब्बारा नहर किनारे टहनी में गिर गया। इस बीच तेज हवा चलने की वजह से वो हिलता हुआ दिखाया दे रहा था। सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि वो एक गुब्बारा है, जिसके बाद आस पास खड़े लोगों ने राहत की सांस ली।

सच्चाई सामने आई तो लोगों को डर हुआ खत्म

कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें भट्टा-पारसौल गांव के पास आसमान में अचानक सुपरहिरो आयरनमैन की एक आकृति उड़ती हुई दिखाई दी। ज्यादातर लोगों ने इसे एलियन समझ लिया। इसके बाद इसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, लोगों का कहना है कि यह आकृति काफी देर तक आसमान में उड़ती रही। उसके बाद जमीन पर आ गिरी और झाड़ियों में फंस गई थी। इस दौरान लोग दहशत में रहे।

भारत ही नहीं दुनियाभर में एलियन को लेकर तरह-तरह के भ्रम हैं, क्योंकि यह अभी तक पुख्ता नहीं हुआ है कि एलियन भी इस ब्रम्हाण्ड में हैं या नहीं। कई सालों के अध्ययन में जीवन से जुड़े कई पहलुओं की जांच-पड़ताल करने के बाद पाया गया कि 39 फीसद से 85 फीसद संभावना है कि ब्रह्मांड में इंसान अकेला जीवित बुद्धिमान प्राणी है। बावजूद इसके लगातार यह बात कही जाती रही है कि वैज्ञानिकों को एलियन्स या ब्रह्मांड के दूसरे हिस्सों में जीवन की तलाश जारी रखनी चाहिए।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.