Move to Jagran APP

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास चाहते हैं घर तो पढ़ें यह खबर, योगी सरकार दे रही मौका

YEIDA Plot Scheme 2021 यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंडों की योजना में 60 90 120 200 300 500 1000 2000 और 4000 वर्ग मीटर के भूखंड शामिल हैं। इसी के साथ औद्योगिक भूखंडों की योजना भी शनिवार को ही लॉन्च हो रही है।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 19 Feb 2021 01:15 PM (IST)Updated: Fri, 19 Feb 2021 02:02 PM (IST)
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास चाहते हैं घर तो पढ़ें यह खबर, योगी सरकार दे रही मौका
औद्योगिक भूखंड योजना सेक्टर 32 व 33 के लिए निकाली जाएगी।

नई दिल्ली/नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली से सटे जेवर इलाके में बनाए जा रहे देश के सबसे बड़े नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास अगर आप भी अपना आशियाना बनाना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। दरअसल, लोगों के घर के सपनों को पूरा करने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण शनिवार को औद्योगिक के साथ-साथ आवासीय भूखंडों की योजना भी लॉन्च करेगा।

loksabha election banner

400 वर्गमीटर से लेकर 3,000 वर्गमीटर तक के होंगे औद्योगिक भूखंड

औद्योगिक भूखंड योजना सेक्टर 32 व 33 के लिए निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न उद्योगों के लिए भूखंड आवंटित होंगे। इसमें 296 भूखंड सामान्य व एमएसएमई के लिए होंगे। इसके अलावा खिलौना उद्योग के लिए 24, हस्तशिल्प, अपैरल व फर्नीचर उद्योग के लिए 47 भूखंड होंगे। यह भूखंड साढ़े चार सौ वर्गमीटर से लेकर तीन हजार वर्गमीटर तक के होंगे। 

औद्योगिक के 20 फीसद भूखंड स्टार्टअप के लिए आरक्षित

औद्योगिक योजना की सभी श्रेणी में बीस फीसद भूखंड स्टार्टअप के लिए आरक्षित होंगे, लेकिन इसमें आवेदन के लिए उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआइआइटी) में नामांकन की अनिवार्यता होगी। औद्योगिक भूखंड योजना में चार हजार वर्गमीटर से छोटे भूखंड होने के कारण इनका आवंटन ड्रा के जरिये किया जाएगा।

600 प्लॉट होंगे आवासीय में

आवासीय योजना में करीब 600 भूखंड शामिल हैं। इसमें साठ, नब्बे, 120, 300, 500, एक हजार, दो हजार व चार हजार वर्गमीटर के होंगे। भूखंड योजना के लिए उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा में पंजीकरण कराया जा रहा है। इस बाबत डॉ. अरुणवीर सिंह (सीईओ, यमुना प्राधिकरण) का कहना है कि इस योजना से काफी लोगों को लाभ होगा। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

भूखंड योजना के प्लॉट साइज

  • 300 वर्ग मीटर
  • 450 वर्ग मीटर
  • 1000 वर्ग मीटर
  • 1800 वर्ग मीटर 
  • 1952 वर्ग मीटर
  • 3000 वर्ग मीटर  

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से मुताबिक,  सेक्टर-32-33 में जनरल के साथ एमएसएमई के लिए भी 296 भूखंड हैं। ट्वाय सिटी में 24, हैंडीक्राफ्ट व फर्नीचर यूनिट के लिए 47 भूखंड हैं। उनका कहना है कि भूखंडों की संख्या लॉन्चिंग के दौरान कम-अधिक हो सकती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.