नोएडा, जागरण संवाददाता। विद्युत निगम की मल्टीपल कनेक्शन योजना को झटका लगा है। मामले में हाई कोर्ट ने दो सप्ताह का स्टे दे दिया है। सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजिडेंसी सोसायटी में मल्टीपल कनेक्शन योजना के तहत ढांचा विकसित किया जा रहा था। इसमें करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था, लेकिन सोसायटी के लोग इसपर स्टे लेकर आए हैं।

इससे योजना अधर में लटक गई है। विद्युत निगम के अधिकारी और कर्मचारी लोगों को मनाने में जुटे हैं। स्टे से आरजी रेजिडेंसी की पूरी सोसायटी में मल्टीप्वाइंट कनेक्शन अगले आदेश तक नहीं लगेगा।

वहीं सेक्टर स्थित अजनारा सोसायटी में दो लोग कोर्ट में गए थे। इनके घरों को छोड़कर अन्य के घर में मल्टीप्वाइंट कनेक्शन लगाने की प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा। जिले में अभी तक 18 सोसायटियों में कनेक्शन दिए जा चुके हैं। दो अन्य सोसायटियों में भी काम चल रहा।

अधिशासी अभियंता प्रथम शिवम त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के अगले आदेश तक आरजी रेजिडेंसी सोसायटी में मल्टीपल कनेक्शन लगाने का काम बंद रहेगा। आगे के निर्णय के हिसाब से उसपर कार्य किया जाएगा। अजनारा में दो लोग कोर्ट गए थे। उनको छोड़कर पूरी प्रक्रिया चलती रहेगी।

Edited By: Abhishek Tiwari