Noida Crime: स्कूल में बच्ची से गंदी हरकत, हेड मिस्ट्रेस व ठेकेदार समेत 4 गिरफ्तार; मुख्य आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
Noida News नोएडा के एक निजी स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने हेड मिस्ट्रेस क्लास टीचर सुपरवाइजर और ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर घटना को छिपाने का आरोप है। मुख्य आरोपी कामगार अभी भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन कर चुकी है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र के निजी स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ बैड टच के मामले में पुलिस ने हेड मिस्ट्रेस, क्लास टीचर, सुपरवाइजर व ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर घटना को छिपाने का आरोप है। मुख्यारोपित कामगार फरार है। उसके पकड़ने के लिए चार टीमें लगी हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार को निजी स्कूल में कामगार ने छह साल की बच्ची को गलत तरीके से छुआ था। उसके स्वजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच की गई। पता चला कि बच्ची के साथ स्कूल परिसर निर्माण कार्य चल रहा है।
ठेकेदार ने आरोपित कामगार की भागने में की मदद
पुलिस के अनुसार, काम में लगे एक कामगार ने गलत बच्ची के साथ गलत हरकत की थी। बच्ची ने इसकी जानकारी हेड मिस्ट्रेस व क्लास टीचर को दी थी। स्कूल के सुपरवाइजर को भी इसकी जानकारी हुई। तीनों ने मामले को छिपा लिया। ठेकेदार ने आरोपित कामगार की भागने में मदद की।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे की रैगिंग, सीनियर छात्रों पर शारीरिक उत्पीड़न का भी आरोप
वहीं, साक्ष्यों के आधार पर गुरुवार को चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए लगीं चार टीमों में से एक टीम उसके गृह जनपद भी गई है। सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें- Noida News: दुल्हन ने रात में किया ऐसा कांड, रिटायर्ड फौजी ने पकड़ लिया माथा; पुलिस अफसर भी हैरान