Noida Water Supply: भरकर रखें पानी, ग्रेटर नोएडा में एक महीने तक प्रभावित रहेगी जलापूर्ति; टैंकर मंगाने के लिए नंबर जारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 3 जून से 10 जुलाई तक भूमिगत जलाश्यों और ओवरहैड टैंक की सफाई करेगा। इससे जलापूर्ति प्रभावित होगी लेकिन पानी की समस्या होने पर टै ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भूमिगत जलाश्यों एवं ओवरहैड टैंक की सफाई कराने जा रहा है। सभी सेक्टरों में सफाई कार्य कराया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कार्य की शुरुआत तीन जून से होगी और दस जुलाई तक पूरा होगा। सबसे पहले सिग्मा फोर के ओवरहेड टैंक की सफाई की जाएगी।
टैंकर से होगी पूरी पानी की मांग
सेक्टर में गंदे पानी की आपूर्ति काे लेकर आए दिन शिकायतें सामने आती हैं। लोग पानी आपूर्ति के लिए बनाए गए भूमिगत जलाश्यों एवं ओवरहैड टैंक की नियमित सफाई न कराने काे लेकर प्राधिकरण पर सवाल उठाते हैं। लगातार शिकायतें आने और शहर की बड़ी आबादी के स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए प्राधिकरण ने सभी भूमिगत जलाश्यों एवं ओवरहैड टैंक की सफाई कराने का फैसला किया है। इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया है।
हालांकि भीषण गर्मी में जब पानी की सबसे अधिक खपत होती है, उस दौरान जलाश्यों की सफाई के प्राधिकरण के फैसले ने लोगों को परेशान कर दिया है। पानी की आपूर्ति ठप होने से दिनचर्या प्रभावित होने का उन्हें फिक्र सता रही है।
दोपहर और शाम को रहेगा पानी का प्रेशर कम
प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि जिस दिन सफाई होगी, उस दिन सुबह की जलापूर्ति होगी। दोपहर व शाम को पानी का प्रेशर कम रहेगा। इसलिए जल विभाग की तरफ से पानी को स्टोर करके रखने की सलाह दी गई है । अगर किसी जगह पानी नहीं मिल पाता है तो वह टैंकर से आपूर्ति की जाएगी।
महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि पानी की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नियमित रूप से अपर व भूमिगत जलाशयों की सफाई कराता रहता है। प्राधिकरण ने भूमिगत जलाशयों की सफाई पहले ही शुरू करा दी है।
शेड्यूल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। तय शेड्यूल के हिसाब से जलाशयों की सफाई कराई जाएगी। इस दौरान संबंधित क्षेत्र में पानी का प्रेशर कम रहेगा। अगर कहीं पानी नहीं पहुंचता है तो टैंकर भी मंगवा सकते हैं।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडावासियों से अपील की है कि जलाशयों की सफाई केे दौरान पानी का प्रेशर कम रह सकता है। पानी को पहले से ही स्टोर करके रख लें। पानी की खपत कम करें। जलाशयों की सफाई के दौरान प्राधिकरण का सहयोग करें।
भूमिगत जलाशयों की सफाई के लिए शेड्यूल
जलाशय तिथि
- सिग्मा फोर -3 जून
- बिल्डर्स एरिया पी-फोर -4 जून
- सेक्टर चाई फोर पुराना -5 जून
- सेक्टर चाई फोर -6 जून
- बिल्डर्स एरिया पी-7 -9 जून
- सेक्टर-32 -10 जून
- सेक्टर-33 -11 जून
- सेक्टर-37 -12 जून
- स्वर्णनगरी -13 जून
- सेक्टर ईटा -14 जून
- सेक्टर ईटा वन -16 जून
- ओमीक्रान वन -17 जून
- ओमीक्रान थ्री -18 जून
- ज्यू -2 -19 जून
- ज्यू-3 -20 जून
- अल्फा गोल्फ कोर्स -21 जून
- गामा टू -23 जून
- सेक्टर म्यू -24 जून
- केपी वन -25 जून
- केपी टू -26 जून
- केपी थ्री -27 जून
- इकोटेक वन एक्सटेंशन वन -28 जून
- इकोटेक वन एक्सटेंशन -30 जून
- इकोटेक टू -01 जुलाई
- ट्वाय सिटी -02 जुलाई
- सेक्टर -3 -03 जुलाई
- सेक्टर दो -04 जुलाई
- सेक्टर दो ओएचटी कैंपस -05 जुलाई
- बीटा टू -07 जुलाई
- सेक्टर फाई फोर -08 जुलाई
- सिग्मा टू -09 जुलाई
- इकोटेक थ्री -10 जुलाई
पानी की दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क
पानी की दिक्कत होने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने टैंकर मंगाने के लिए नंबर जारी किए हैं। निवासी 7983604110, 9811839456, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8130504019, 8377911380, 9871090100 और 8859285804 पर संपर्क कर टैंकर मंगा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।