Move to Jagran APP

शाहबेरी में इमारतों का होगा सुरक्षा ऑडिट, प्राधिकरण ने लिखा IIT दिल्ली और रुड़की को पत्र Noida News

ग्रेटर नोएडा में स्थित शाहबेरी में इमारतों की सुरक्षा ऑडिट के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आईआईटी दिल्ली रुड़की और कानपुर को पत्र लिखा है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Wed, 31 Jul 2019 06:12 PM (IST)Updated: Fri, 02 Aug 2019 06:38 PM (IST)
शाहबेरी में इमारतों का होगा सुरक्षा ऑडिट, प्राधिकरण ने लिखा IIT दिल्ली और रुड़की को पत्र Noida News
शाहबेरी में इमारतों का होगा सुरक्षा ऑडिट, प्राधिकरण ने लिखा IIT दिल्ली और रुड़की को पत्र Noida News

नोएडा, जेएनएन। शाहबेरी की इमारतों का सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा। इमारतों की सुरक्षा ऑडिट के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आईआईटी दिल्ली, रुड़की और कानपुर को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से प्राधिकरण ने शाहबेरी में बनाए गए बिल्डिंगों की सुरक्षा ऑडिट के लिए सहयोग की अपील की है।

loksabha election banner

उधर, शाहबेरी के गुनाहगार बिल्डरों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने सभी आरोपित बिल्डरों के खिलाफ रासुका लगाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को नियम विरुद्ध भवन निर्मित करने वाले सभी 30 बिल्डरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए कहा है। इनमें से 13 बिल्डरों पर पिछले वर्ष ही एफआइआर हो चुकी है। इन बिल्डरों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी और इनकी संपत्ति भी प्रशासन अटैच करेगा।

सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार शाम शाहबेरी प्रकरण को लेकर एसएसपी वैभव कृष्ण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के एसीइओ केके गुप्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह और स्टांप विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। स्टांप विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को शाहबेरी प्रकरण को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, शाहबेरी में पिछले पांच वर्षों में अवैध भवन निर्मित करने वाले 30 बिल्डरों को चिह्नित किया गया है। इन बिल्डरों ने खरीदारों के साथ धोखाधड़ी कर 5 से अधिक फ्लैट को बेचा है। लिहाजा सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के साथ उन पर गैंगस्टर लगाने का भी फैसला लिया गया है।

तेरह बिल्डरों पर लग चुका है गैंगस्टर एक्ट
बैठक में एसएसपी ने बताया कि 30 बिल्डरों में से 13 पर पिछले वर्ष रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है और सभी पर गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को शेष 17 बिल्डरों के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी बिल्डरों की चल-अचल संपत्ति धारा 14ए के तहत अटैच की जाएगी। जिन बिल्डरों की संपत्ति दूसरे जिले में हैं, वहां के जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा, ताकि संपत्ति को अटैच करने में वहां के जिला प्रशासन का सहयोग मिल सके।

शाहबेरी के भवनों की एजेंसी से कराई जाएगी जांच
शाहबेरी में नियम विरूद्ध निर्मित किए गए भवनों की एजेंसी से जांच कराई जाएगी। एजेंसी भवनों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच करेगी और प्रशासन व प्राधिकरण उसकी मदद करेगा। जांच के बाद प्राधिकरण इन भवनों के बारे में जो भी फैसला लेगा, उसमें प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। प्राधिकरण ने कुछ भवनों में रहने वालों को धारा-10 के तहत नोटिस भेजा है। प्राधिकरण को नोटिस पर हुई कार्रवाई से प्रशासन को अवगत कराने को कहा गया है।

फ्लैट खरीदारों से भी की जाएगी बात
जिलाधिकारी ने प्राधिकरण से शाहबेरी में अवैध निर्मित फ्लैट को खरीदने वालों से भी बात करने के लिए कहा है। खरीदारों से उनकी आर्थिक स्थिति की जानकारी ली जाएगी। साथ ही कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया जाएगा। बिल्डरों ने जिस तरह से अवैध रूप से भवनों का निर्माण कराया है, उससे शांति व्यवस्था प्रभावित हुई है। इसलिए आरोपित बिल्डरों के खिलाफ रासुका लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

 दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.