Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: नोएडा में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन हुई कब्जा मुक्त, 8 बुलडोजरों ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 11:02 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तिलपता करनवास गांव में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। प्राधिकरण की टीम ने आठ जेसीबी और चार डंफर की मदद से दो घंटे में कार्रवाई पूरी की। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 22 करोड़ रुपये से अधिक होने का आकलन है।

    Hero Image
    ग्रेनो प्राधिकरण ने तिलपता में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Bulldozer Action in greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को तिलपता करनवास गांव में अधिसूचित क्षेत्र पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। बुल्डोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त कराकर करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण ( Illegal colony Demolition) मुक्त कराया। कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए पर प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

    10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी

    इसी कड़ी में प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को तिलपता करनवास में कार्रवाई की है। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के तिलपता करनवास गांव के खसरा संख्या 4 व 5 की लगभग 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अर्बन सिटी के नाम से अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी।

    प्राधिकरण की तरफ से कई बार इस पर रोक लगाई गई, लेकिन कालोनाइजर अवैध निर्माण कर रहे थे। बुधवार को महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, एसडीएम जितेंद्र गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक और वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव, वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम।

    तिलपता में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कराया गया अतिक्रमण। सौ. प्राधिकरण

    वर्क सर्किल-1 के प्रभारी रतिक, प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा, बृजेन्द्र कुशवाहा व नितीश कुमार, सहायक प्रबंधक राजीव कुमार व अन्य स्टाफ के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया।

    बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल थी मौजूद

    ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान डीसीपी पुलिस शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी बीएस वीर कुमार, सूरजपुर पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शाहू अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। प्राधिकरण की टीम ने आठ जेसीबी और चार डंफर की मदद से दो घंटे में कार्रवाई पूरी की।

    मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 22 करोड़ रुपये से अधिक होने का आकलन है। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि तिलपता करनवास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है। प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द शुरू होगी उड़ान