Encounter in Noida: पुलिस और बदमाशों के बीच धांय-धांय, फिर पुलिस की गोली का निशाना बने बदमाश के पैर
Encounter in Noida यूपी के नोएडा में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जबकि दो शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों के पास से बाइक व तमंचा बरामद किया गया है। शातिर बदमाशों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
जागरण संवाददादात, नोएडा। नोएडा में सेक्टर-20 और सेक्टर 126 थाना पुलिस की दो अलग-अलग जगह पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस को गच्चा देकर भाग गया।
एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-20 पुलिस नके डीएलफ मॉल के पास बिना नंबर प्लेट लगी बाइक पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। आरोपित के भागने पर पुलिस ने पीछा किया तो आरोपित ने फायर किया।
गोली की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
इसके बाद पुलिस की ओर से गोली चलने पर आरोपित घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान फतेहपुर बड़ीगांव व नोएडा जेजे कॉलोनी के 27 वर्षीय अजीत के रूप में हुई। बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा व वाहन चोर है। वह आने-जाने वाले युवकों व महिलाओं से मोबाइल लूट करता था। अजीत पर छह मुकदमे दर्ज हैं।
एसीपी ने बताया...
वहीं, एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-126 पुलिस के पुस्ता रोड पर चेकिंग करते हुए बाइक सवार दो व्यक्ति दिखे। दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर आरोपितों ने फायर किया। डिवाइडर से टकराकर बाइक फिसल गई।
वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान नोएडा शाहपुर के गौरव उर्फ तुषार के रूप में हुई। बदमाश के कब्जे से गाजियाबाद से चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश का साथी अंधेरे में झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया।
यह भी पढ़ें- Shopian Encounter : शोपियां के रखमा एनकाउंटर में 21 दिन पुराना आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
बदमाशों ने सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत ई-रिक्शा व जेपी विशटाउन से स्क्रैप चोरी करना बताया। घायल बदमाश पर एनडीपीएस, चोरी और आर्म्स एक्ट के पांच मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेताओं का कातिल शहजाद सेह मारा गया, जानिए किन-किन वारदात में रहा है शामिल